scorecardresearch
 

VVIP चॉपर डील पर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 4 मई को संसद में देंगे बयान, कहा- तथ्यों के साथ रखूंगा बात

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर वीवीआईपी चॉपर डील कोे लेकर 4 मई को संसद में बयान देंगे. इस दौरान वो इस डील से जुड़े तथ्य पेश करेंगे.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

Advertisement

अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर डील पर मचे घमासान के बीच रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर 4 मई को संसद में मामले में बयान देंगे. उन्होंने कहा कि वो संसद में इस पर विस्तार से बात करेंगे और डील से जुड़े तथ्य पेश करेंगे.

इससे पहले वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में मनोहर पर्रिकर ने शनिवार को दो टूक शब्दों में कहा था कि 125 करोड़ के घूसकांड में पिछली सरकार को जवाब देना ही होगा. उन्होंने कहा कि यूपीए को यह बताना होगा कि अगस्ता सौदे में किस-किसने रिश्वत ली. जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी सरकार झूठ की राजनीति कर रही है.

देना होगा पूर्व सरकार को जवाब
देहरादून में एक समारोह के इतर संवाददाताओं से बात करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, 'विवाद का प्रश्न यह है कि अगस्ता सौदे में किसने पैसा लिया. सौदा होने के समय सत्ता में रहे लोगों को जवाब देना होगा. इटली की अदालत ने स्पष्ट रूप से कहा कि 125 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया. उन्होंने कुछ नामों का भी खुलासा किया था. उस समय की सरकार को जवाब देने की जरूरत है.'

Advertisement

एके एंटनी को घेरने की तैयारी
केंद्र सरकार अगस्ता वेस्टलैंड मामले में यूपीए सरकार के समय रक्षामंत्री रहे एके एंटनी को घेरने की तैयारी में है. इसके लिए रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक टीम अभी तक 40 से ज्यादा फाइलों को खंगाल चुकी है. रक्षा मंत्रालय के उच्च अधिकारी उन फाइलों को खंगाल रहे हैं जिसमें 3500 करोड़ रुपये के इस सौदे में अनियमितता का जिक्र है. स्कैनिंग कर रही इस टीम में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement