रक्षा मंत्री का पदभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण अपने पहले फील्ड दौरे पर रविवार को भारत-पाकिस्तान सीमा स्थित उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन का दौरा करेंगी. रक्षामंत्री के साथ एयर चीफ मार्शल बी एस धनोवा भी साथ रहेंगे.
आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पर वायुसैनिकों को संबोधित करने के बाद वायुसेना स्टेशन के अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. उसके बाद फिर दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.
गौरतलब है कि उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन भारत-पाकिस्तान सीमा का सबसे महत्वपूर्ण ऑपरेशनल एयरबेस है. वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान इस एयरबेस ने भारत की जीत में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. पाकिस्तान की ओर से हमला या किसी भी आपात परिस्थिति का मुंहतोड़ जवाब देने में उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन भारत के लिए महत्वपूर्ण वायुसेना स्टेशन है.
बता दें कि निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को रक्षा मंत्री का पद संभाला. वे देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री हैं. रक्षा मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत रक्षा सामग्री का एक बड़ा खरीदार है. हालांकि, अब कई उत्पाद भारत में भी बनाए जा रहे हैं. भारत में जो रक्षा उत्पादक काम कर रहे हैं उनके लिए दुनिया में बाजार पर भी नजर होगी. इसके साथ ही सुरक्षाबलों का कल्याण, तैयारियां और उनके परिवार का कल्याण भी हमारी प्राथमिकता है.