scorecardresearch
 

डोकलाम में शांति बहाली के बाद अब सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर जाएंगी रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री के साथ आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत भी रहेंगे. गौरतलब है कि डोकलाम का विवाद खत्म होने के बाद भारतीय सेना 600 मीटर पीछे हटी है तो वहीं चीन की सेना कुछ ही मीटर पीछे हटी है.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण

Advertisement

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण अपने अगले दौरे पर सिक्किम और अरुणाचल जाने की तैयारी में हैं. सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री 7 अक्टूबर को सिक्किम और 8 अक्टूबर को अरुणाचल के दौरे पर रहेंगी. दोनों राज्यों में वे वहां रक्षा तैयारियों का जायजा लेंगी. भारत (सिक्किम), भूटान और चीन की सीमाओं के जंक्शन पर स्थित डोकलाम में चीन से विवाद खत्म होने के बाद ये दोनों राज्य चीन के साथ रणनीतिक लिहाज से भारत के लिए बेहद अहम हैं.

सूत्रों के मुताबिक रक्षा मंत्री के साथ आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत भी रहेंगे. गौरतलब है कि डोकलाम का विवाद खत्म होने के बाद भारतीय सेना 600 मीटर पीछे हटी है तो वहीं चीन की सेना कुछ ही मीटर पीछे हटी है. करीब 500 चीनी सैनिक अभी भी वहीं डटे हुए हैं.

Advertisement

खबरों के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने पर चीन की सेना खुद-ब-खुद पीछे हट जाएगी. हालांकि भारतीय सेना अपने इलाके से चीनी सैनिकों पर नजर रखे हुए हैं. विवाद के दौरान चीन के सैनिक जहां जमे हुए थे, वहां कुछ अस्थायी निर्माण भी हो गया था. उस पर भारत की लगातार नजर बनी हुई है.

आपको बता दें कि विदेश सचिव एस. जयशंकर भी इन दिनों अपनी चार दिवसीय यात्रा पर भूटान गए हुए हैं जहां उनकी उच्च स्तर पर बातचीत हुई. माना जा रहा है कि बातचीत में डोकलाम का मामला भी शामिल रहा होगा.

Advertisement
Advertisement