scorecardresearch
 

Video: जब हॉल में Uri देखने पहुंचीं रक्षामंत्री, पूछा- How's the Josh

उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वो मूवी हॉल में दाखिल हो रही हैं और बाहर खड़ी भीड़ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रही है. वहां खड़े लोग 'हाउ इज द जोश' भी कहते सुने जा रहे हैं.

Advertisement
X
सिनेमा हॉल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (ANI)
सिनेमा हॉल में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण (ANI)

Advertisement

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बेंगलुरु में फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक देखी. इस दौरान सिनेमा हॉल में उनके साथ युद्ध के कई दिग्गज मौजूद थे. जिन्होंने देश के जंग में हिस्सा लिया है.

रक्षा मंत्री ने इस बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, 'बेलंदूर, बेंगलुरु के सेंट्रल स्पीरिट मॉल से सीधा प्रसारण, युद्ध के दिग्गजों के साथ उरी देख रही हूं. #हाई जोश.' उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें वो मूवी हॉल में दाखिल हो रही हैं और बाहर खड़ी भीड़ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगा रही है. वहां खड़े लोग 'हाउ इज द जोश' भी कहते सुने जा रहे हैं.

अपने ट्वीट में एक्टर विकी कौशल, यामी गौतम, फिल्म के निर्देशक आदित्य धर और प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला को टैग करते हुए रक्षा मंत्री ने लिखा, 'आखिरकार आज मैं देख रही हूं-#हाईजोश.' अगरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'हां #हाईजोश'. मॉल में मौजूद दर्शकों में लोगों के साथ उन्होंने सेल्फी भी खिंचाई. फिल्म देखने के बाद उन्होंने एक्टर और पूरे कास्ट की तारीफ की और ट्वीट में लिखा, 'ब्रिलियंट परफॉरमेंस...सिनेमा हॉल की ऊर्जा से रिचार्ज हो गई.'

Advertisement

उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'गजब की मूवी है @आदित्यधर फिल्म्स और @रोनी स्क्रूवाला. यामी गौतम, विकी कौशल, परेश रावल जी, मोहित रैना का लाजवाब परफॉरमेंस.' रक्षा मंत्री ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें लोग तिरंगे के साथ इंडियन आर्मी जिंदाबाद और हाउ इज ज जोश के नारे लगाते दिख रहे हैं.

उरी फिल्म 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है जिसमें पाकिस्तान में आतंकियों के कैंप पर भारतीय सेना ने हमला कर नेस्तनाबूत कर दिया था. सर्जिकल स्ट्राइक उरी हमले का बदला थी जिसमें 17 सेना के जवान शहीद हो गए थे. अभी हाल में 16 जनवरी को आर्मी दिवस पर सीतारमण ने उरी फिल्म के पूरे कास्ट और क्रू से मुलाकात की थी. फिल्म में विकी कौशल और यामी गौतम का लीड रोल है, जबकि निर्देशक आदित्य धर हैं और रोनी स्क्रूवाला प्रोड्यूसर हैं. आर्मी डे के दिन सेना चीफ जनरल बिपिन रावत के 'एट होम' कार्यक्रम में भी ये सभी लोग मौजूद थे.

इससे पहले 18 जनवरी को रक्षामंत्री ने अरुणाचल प्रदेश की दिबांग घाटी में भारत-चीन सीमा से लगी अग्रिम चौकी का दौरा किया था, जो 5,300 फुट की ऊंचाई पर है. सीतरमण वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकी पर विमान से पहुंचीं और अनिनी में सैन्य चौकी का दौरा किया. उनके साथ पूर्वी सैन्य कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एम.एम. नरवाने, जीओसी-स्पीयर कॉर्प्स के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव सिरोही और अन्य सैन्य-असैन्य अधिकारी मौजूद थे. अग्रिम चौकी पर रक्षा मंत्री को दिबांग घाटी में रक्षा तैयारियों की जानकारी दी गई.

Advertisement

रक्षा मंत्री ने वहां सैनिकों से भी बातचीत की और ऐसे दुर्गम इलाकों में भारतीय सीमाओं की रक्षा में लगे सैन्य बलों की सेवा की तारीफ की. बाद में मंत्री ने रोइंग-कोरोनू-पाया मार्ग पर डिफो नदी पर 426.60 मीटर लंबे प्री-स्ट्रेस्ड कंकरीट बॉक्स गार्डर के एक पुल का उद्घाटन किया.

Advertisement
Advertisement