पठानकोट हमले के बाद रक्षा मंत्रालय किसी भी तरह की चूक नहीं करना चाहता. इसके लिए मंत्रालय ने हर विभाग की तैयारियों पर नजर डालने का फैसला किया है. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.
पर्रिकर ने कहा, 'पठानकोट हमले के बाद रक्षा मंत्रालय ने एक कमेटी का गठन किया था, जो रक्षा से जुड़े सभी विभागों की तैयारियों. कमेटी इन सभी बेस का दौरा करेगी और जल्द ही विदेश मंत्रालय को अपने सुझाव सौंपेगी.'
पाकिस्तान में हमले पर जताया दुख
बुधवार को पाकिस्तान के चारसद्दा में बाचा खान यूनिवर्सिटी में हुए आतंकी हमला हुआ था. दिसंबर 2014 में पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए आतंकी हमले की तर्ज पर हुए इस हमले में 25 लोगों की मौत हो गई थी. इसपर भारत के रक्षा मंत्री ने दुख जताया है. मनोहर पर्रिकर ने कहा, 'कोई भी आतंकी हमला या बेकसूर लोगों की हत्या हमेशा निंदनीय होती है और किसी भी तरह से इसे तर्कसंगत नहीं ठहराया जा सकता. हमें उन लोगों की मौत का दुख है.'
आपको बता दें कि पाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री रहमान मलिक ने इस हमले के पीछ मनोहर पर्रिकर और भारत को जिम्मेदार ठहराया है. पठानकोट हमले के बाद पर्रिकर ने कहा था कि जब तक दुश्मन अपनों को खोने के दर्द को नहीं सहता, तब तक उसे हमारे दर्द का अहसास नहीं होगा. इसी बयान को आधार बनाते हुए रहमान मलिक ने ये आरोप लगाया.
ISIS की धमकी पर हंसे पर्रिकर
हाल ही में गोवा में एक बेनाम खत मिला, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मनोहर पर्रिकर को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इसपर ISIS लिखा हुआ था. खत मिलते ही गोवा पुलिस हरकत में आ गई थी. इस बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर हंस पड़े. उन्होंने मजाक उड़ाते हुए कहा, 'धमकी...50 पैसे का पोस्टकार्ड पर!!!'