नए साल में अगर पाकिस्तान ने भारत की सरहद पर अमन-चैन बिगाड़ने की नापाक कोशिश की, तो उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी. रक्षा मंत्री के ताजा बयान से कुछ ऐसा ही संकेत मिलता है. मनोहर पर्रिकर ने सेना को खुली छूट देते कहा अगर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, तो उसकी एक गोली का जबाव दो गोली से दिया जाए. हम भी कह सकते हैं, गन का मुंह उधर घुमा दो: पर्रिकर
रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने भारत की ओर फायरिंग की, तो सेना बिना हिचकिचाए उसे उचित जवाब दे. सेना भारत की ओर से फायरिंग डबल करके उसे मुंहतोड़ जवाब दे. उन्होंने खुलासा किया कि अगले 5 साल में भारतीय सेना को करीब 1000 अतिरिक्त हेलिकॉप्टरों की जरूरत होगी.
मनोहर पर्रिकर ने कहा कि हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि शांति के दौर में हमारे जवानों के जान की जाए. उन्होंने कहा कि नौसेना के हादसों को छोड़कर, 11 रक्षाकर्मियों को विस्फोट की वजह से जान गंवानी पड़ी.
रक्षा तैयारियों के मद्देनजर मनोहर पर्रिकर ने कहा कि सेना के जवानों के लिए 50000 बुलेट प्रूफ जैकेट, 4,00,000 जोड़े जूते के लिए ऑर्डर दिए जा चुके हैं. साथ ही सेना को नया यूनिफॉर्म भी दिया जाना है. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय को उन देशों की पहचान करने को कहा गया है, जो भारत का अच्छा मित्र साबित हो सकता है. ऐसे देशों को भारत रक्षा के साजो-सामान निर्यात कर सकता है.
पर्रिकर ने कहा कि बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) से कहा गया है कि वह 3000 किलोमीटर सड़क नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सौंप दे. उन्होंने परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कहा है कि BRO को रक्षा मंत्रालय के तहत लाया जाए. उन्होंने पूर्वोत्तर राज्यों में रेल लिंक बनाए जाने की भी जरूरत बताई.