आतंकवाद को लेकर भारत का रुख़ हमेशा से कड़ा रहा है. ज़ाहिर है मुंबई ब्लास्ट, दिल्ली में साल 2008 में हुए सिलसिलेवार बम धमाके, वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में ब्लास्ट और न जाने कितनी घटनाएं, सालों से भारत के ज़ख्म को हरा करता रहा है.
ऐसे में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर से सेना में भर्ती होने वाले नए जवानों से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान ने आतंकवाद को ही राष्ट्र की नीति बना ली है. पड़ोसी मुल्क़ पाकिस्तान हमसे चार बार युद्ध लड़ा है. हर बार मुंह की खाने के बावज़ूद सुधर नहीं रहा है. सो आप सभी कैडेट्स (सैनिक छात्रों) को आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा.''
Defence Minister Rajnath Singh: Pakistan has made terrorism its state policy. They have fought four wars & lost all of them but they are a strange neighbour & not mending their ways. So, you (cadets who are passing out) have to prepare yourself to face terrorism. https://t.co/wbX8PICnsh pic.twitter.com/qLhQcOxIaS
— ANI (@ANI) December 7, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान कैडेट्स को संबोधित करते हुए यह बात कही.
रक्षा मंत्री ने आइएमए की पासिंग आउट परेड का रिव्यू करते हुए कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही है. आज इंडियन आर्मी की गौरवशाली परंपरा की नई कड़ी को जुड़ते हुए प्रत्यक्ष देख रहा हूं. अपकी पूरी ड्रिल और टर्नआउट में मेहनत और लगन के साथ-साथ आपका प्रेम का असर हम साफ साफ देख रहे थे.
छद्म युद्ध (proxy war) में उलझा है पाकिस्तान
राजनाथ सिंह ने पिछले महीने पुणे में कहा था कि आतंकवाद के जरिए पाकिस्तान छद्म युद्ध (proxy war) में उलझा हुआ है, लेकिन मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं कि पाकिस्तान इस छद्म युद्ध में भी भारत से नहीं जीत सकता.
रक्षामंत्री ने कहा कि जिस तरह से आतंकवाद के मुद्दे पर दुनिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तान का पर्दाफाश हुआ है, पाकिस्तान को अलग-थलग किया गया है, इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशल कूटनीति को जाता है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को यह अहसास हो गया है कि वह भारत के खिलाफ परंपरागत युद्ध में जीत नहीं सकता इसलिए उसने छद्म युद्ध छेड़ रखा है. पाकिस्तान ने जो रास्ता अपना रखा है, वही उसकी हार की वजह बनेगा. राजनाथ सिंह पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 137वें कोर्स की पासिंग आउट परेड को संबोधित कर रहे थे.