पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जैसा पड़ोसी हमारे बगल में बैठा है, परमात्मा करें कि ऐसा पड़ोसी किसी को ना मिले. राजनाथ सिंह ने कहा कि सबसे बड़ी आशंका तो हमें हमारे पड़ोसी के बारे में रहती है. समस्या ये है कि आप दोस्त बदल सकते हैं मगर पड़ोसी का चुनाव आपके हाथ में नहीं होता है.
बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इसी बौखलाहट में पाकिस्तान ने भारत से राजनयिक संबंधों में कमी कर दी. पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पर रोक लगा दी है. पाकिस्तान के इस कदम के बाद से दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ता दिख रहा है. भारत ने भी पाकिस्तान के इस कदम की निंदा की और कहा आतंकवाद के लिए बहाने ढूंढने के लिए वह ऐसा कदम उठा रहा है.
Defence Min Rajnath Singh:Sabse badi ashanka toh hume hamare padosi ke bare mein rehti hai.Samasya yeh hai aap dost badal sakte hain magar padosi ka chunav aapke haath mein nahi hota hai. Aur jaisa padosi hamare bagal mein baitha hai,paramatma kare ki aise padosi kisi ko na mile. pic.twitter.com/22PQ9aeIec
— ANI (@ANI) August 8, 2019
अटैकिंग मोड में हैं राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह लगातार पाकिस्तान पर हमलावर हैं और कड़ी चेतावनी देते आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने पाकिस्तान को जम्मू कश्मीर में छद्म युद्ध लड़ने से बाज आने को कहा और उसे आमने सामने लड़ने की चुनौती दी.
राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सभी युद्धों में जवानों के वीरतापूर्ण कार्य ने उन्हें भरोसा दिया है कि पाकिस्तान भारत के साथ न तो पूर्ण युद्ध और न ही सीमित युद्ध लड़ सकता है.
वहीं इससे पहले आजतक से खास बातचीत में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत युद्ध नहीं चाहता लेकिन युद्ध के लिए उकसाया तो परिणाम पहले के युद्धों से ज्यादा बेहतर होगा. उन्होंने कहा कि फौज के जवानों पर हमें गर्व है. जवानों के लिए विशेष तौर पर सोचना जरूरी है. मेरे लिए देशहित सबसे पहले है.