scorecardresearch
 

दुश्मनों पर अब बम बरसाएंगी जांबाज बेटियां, वायुसेना में बनेंगी लड़ाकू विमानों की पायलट

वायुसेना में अब महिलाएं भी लड़ाकू विमान उड़ाएंगी. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वायुसेना में महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल करने को मंजूरी दे दी.

Advertisement
X
2017 तक लड़ाकू विमानों की कॉकपिट में होंगी महिला पायलट
2017 तक लड़ाकू विमानों की कॉकपिट में होंगी महिला पायलट

वायुसेना में अब महिलाएं भी लड़ाकू विमान उड़ाएंगी. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को वायुसेना में महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में शामिल करने को मंजूरी दे दी. यह पहली बार होगा जब महिलाएं देश के सशस्त्र बलों में लड़ाकू विमानों के पायलट की भूमिका में होंगी.

Advertisement

सलेक्शन अगले साल से
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक लड़ाकू विमानों की पायलटों का पहला बैच 2016 में कमीशन किया जाएगा. इसके बाद उन्हें एक साल की एडवांस ट्रेनिंग दिलाई जाएगी और जून 2017 तक महिला पायलट लड़ाकू विमान की कॉकपिट में होंगी.

महिलाओं की आकांक्षाओं को उड़ान
रक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा है कि पहली महिला लड़ाकू पायलटों का चयन वर्तमान में वायुसेना एकेडमी में प्रशिक्षण ले रही महिलाओं के बैच से किया जाएगा. यह प्रगतिशील कदम भारतीय महिलाओं की आकांक्षाओं और विकसित देशों के सशस्त्र बलों में चल रहे ट्रेंड को देखते हुए उठाया जा रहा है.

राहा ने किया था ऐलान
बयान में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना की परिवहन और हेलीकॉप्टर इकाइयों में शामिल रहीं महिलाओं का प्रदर्शन सराहनीय और अपने पुरुष सहकर्मियों जैसा रहा है. 8 अक्टूबर को ही वायुसेना प्रमुख अरूप राहा ने ऐलान किया था कि जल्द ही महिला पायलटों को लड़ाकू विमान उड़ाने की जिम्मेदारी दी जाएगी.

Advertisement
Advertisement