सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के घटनाक्रम और भारत-पाकिस्तान सीमा पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी. बिपिन रावत ने बताया कि कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है और सशस्त्र बल हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा हालात पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.
Defence Ministry: Army Chief General Bipin Rawat today briefed Defence Min Rajnath Singh on developments in Jammu&Kashmir and on Indo-Pak border. Overall the situation is under control & the Armed forces are in a state of high alert & closely monitoring the situation. (File pic) pic.twitter.com/H85k4itXLJ
— ANI (@ANI) August 8, 2019
जम्मू कश्मीर के चीफ सेक्रेटरी ने डिविजन, जिला स्तर और श्रीनगर सिविल सेक्रेटेरिएट में सभी सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल प्रभाव से अपने काम पर लौटें. जम्मू कश्मीर सरकार ने सांबा सेक्टर के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेजों को 9 अगस्त से खोले जाने का आदेश दिया है.
J&K Government: As per an order issued here today by the district administration Samba, all the educational institutions including government and private schools shall re-open with effect from 9th of August 2019, to function as usual
— ANI (@ANI) August 8, 2019
दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के कारगिल, द्रास और सांकू क्षेत्रों में शांति और स्थिरता कायम रखने के लिए गुरुवार को अनिश्चित काल के लिए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई. जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी. कारगिल जिला प्रशासन ने क्षेत्र में स्कूलों और कॉलेजों को भी अगले आदेश तक बंद रखने का निर्देश दे दिया है.
जिला अधिकारी बसीर उल हक चौधरी ने निर्देश दिया कि सीपीआरसी की धारा 144 मेडिकल और स्वास्थ्य सेवाओं या लोक निर्माण विभाग पर लागू नहीं होगी. अनुच्छेद 370 हटाने और जम्मू कश्मीर को दो भागों में बांटे जाने के बाद कारगिल जिले में विरोध प्रदर्शन के तौर पर 'बंद' आयोजित किया गया था. बंद का आवाह्न जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) कारगिल ने किया था.