scorecardresearch
 

चीन से तनाव के बीच बॉर्डर प्रोजेक्ट्स पूरे करने की तैयारी में सरकार

इन राज्यों के सीमाई इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के प्रोजेक्ट्स पूरा करने के मकसद से ये पहल की गई है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते 25 मार्च से देश में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चलते पूरे देश में काम बंद रहा है, जिसके चलते बड़ी तादाद में मजदूर भी अपने-अपने गृह राज्य लौट गये हैं.

Advertisement
X
मजदूरों को सीमाई क्षेत्रों में भेजने की तैयारी
मजदूरों को सीमाई क्षेत्रों में भेजने की तैयारी

Advertisement
  • BRO के प्रोजेक्ट्स पूरे करने की तैयारी
  • रक्षा मंत्रालय ने रेलवे से मांगी स्पेशल ट्रेन
  • मजदूरों को भेजने के लिये ट्रेन की डिमांड

भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच केंद्र सरकार बॉर्डर एरिया में चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की तैयारी में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने रेलवे से 11 विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक प्रवासी मजदूरों को भेजा सके और रुके हुए काम पूरे कराये जा सकें.

बताया जा रहा है कि इन राज्यों के सीमाई इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के प्रोजेक्ट्स पूरा करने के मकसद से ये पहल की गई है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते 25 मार्च से देश में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चलते पूरे देश में काम बंद रहा है, जिसके चलते बड़ी तादाद में मजदूर भी अपने-अपने गृह राज्य लौट गये हैं.

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने ऐसी ही तमाम मजदूरों को सीमाई क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिये भेजने की तैयारी की है. इसके लिये रेलवे से 11 ट्रेन मांगी गई हैं, ताकि बिहार और झारखंड से मजदूरों को लद्दाख, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर पहुंचाया जा सके. रक्षा मंत्रालय की इस मांग पर रेलवे सूत्रों ने बताया है कि वो ट्रेन उपलब्ध कराने के लिये तैयार है.

LAC पर तनाव

पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन का सीमा विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. चीन की सेना नियमों का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में घुसने की गुस्ताखी भी कर रही है. LAC के आसपास भारत और चीन की सेनाएं अपने-अपने मोर्चे पर डटी हैं. चीनी पक्ष की ओर से किसी प्रकार की नरमी के संकेत नहीं हैं और वहां की सेना लगातार अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. हिमाचल में चीनी सेना अपने हेलिकॉप्टर से घुसपैठ कर चुकी है तो लद्दाख में भी चीन के सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉस करने का असफल प्रयास किया है.

सूत्रों ने इंडिया टुडे को यह बताया है कि दोनों ओर से कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है. यहां तक कि दोनों देशों में कमांडिंग ऑफिसर और ब्रिगेड स्तर के अधिकारियों के बीच भी बात हो चुकी है. इस विवाद पर मई के पहले हफ्ते से वार्ता चल रही है. ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने बीआरओ के पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की तैयारी से अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिये हैं.

Advertisement
Advertisement