भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच केंद्र सरकार बॉर्डर एरिया में चल रहे प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की तैयारी में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक, रक्षा मंत्रालय ने रेलवे से 11 विशेष ट्रेन उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक प्रवासी मजदूरों को भेजा सके और रुके हुए काम पूरे कराये जा सकें.
बताया जा रहा है कि इन राज्यों के सीमाई इलाके में चल रहे बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के प्रोजेक्ट्स पूरा करने के मकसद से ये पहल की गई है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते 25 मार्च से देश में लॉकडाउन चल रहा है. लॉकडाउन के चलते पूरे देश में काम बंद रहा है, जिसके चलते बड़ी तादाद में मजदूर भी अपने-अपने गृह राज्य लौट गये हैं.
रक्षा मंत्रालय ने ऐसी ही तमाम मजदूरों को सीमाई क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिये भेजने की तैयारी की है. इसके लिये रेलवे से 11 ट्रेन मांगी गई हैं, ताकि बिहार और झारखंड से मजदूरों को लद्दाख, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर पहुंचाया जा सके. रक्षा मंत्रालय की इस मांग पर रेलवे सूत्रों ने बताया है कि वो ट्रेन उपलब्ध कराने के लिये तैयार है.
LAC पर तनाव
पिछले कुछ दिनों से भारत और चीन का सीमा विवाद बढ़ता नजर आ रहा है. चीन की सेना नियमों का उल्लंघन कर भारतीय सीमा में घुसने की गुस्ताखी भी कर रही है. LAC के आसपास भारत और चीन की सेनाएं अपने-अपने मोर्चे पर डटी हैं. चीनी पक्ष की ओर से किसी प्रकार की नरमी के संकेत नहीं हैं और वहां की सेना लगातार अपनी मौजूदगी बढ़ा रही है. हिमाचल में चीनी सेना अपने हेलिकॉप्टर से घुसपैठ कर चुकी है तो लद्दाख में भी चीन के सैनिकों ने बॉर्डर क्रॉस करने का असफल प्रयास किया है.
सूत्रों ने इंडिया टुडे को यह बताया है कि दोनों ओर से कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है. यहां तक कि दोनों देशों में कमांडिंग ऑफिसर और ब्रिगेड स्तर के अधिकारियों के बीच भी बात हो चुकी है. इस विवाद पर मई के पहले हफ्ते से वार्ता चल रही है. ऐसे में रक्षा मंत्रालय ने बीआरओ के पेंडिंग पड़े प्रोजेक्ट्स को पूरा करने की तैयारी से अपने इरादे भी स्पष्ट कर दिये हैं.