सेना के लिए बराक मिसाइलों और सटीक निर्देशित बम (गाइडेड बम) के सौदे को मंजूरी मिल गई है. केंद्र सरकार ने इस सौदे पर मुहर लगा दी है.
रक्षा मंत्रालय ने एयरफोर्स के लिए 240 सटीक निर्देशित बम और नेवी के लिए 131 बराक मिसाइल के खरीद को मंजूरी दी है. इसके लिए केंद्र सरकार 1,714 करोड़ रुपए खर्च करेगी.
रक्षा मंत्रालय के अनुसार रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दोनों प्रस्तावों (गाइड बम और बराक मिसाइल) की खरीद को हरी झंडी दी. मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस सौदे से इंडियन एयरफोर्स में सटीक निर्देसित गोला-बारूद की कमी को पूरा किया जाएगा.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, युद्ध सामाग्री में शामिल होने वाले ये गाइडेड बम रूस के जेएससी रोसोनबोरोन एक्सपोर्ट्स से 1,254 करोड़ रुपए में खरीदे जाएंगे. सटीक निशाने पर मार करने वाले इन गाइडेड बमों का इस्तेमाल भारतीय वायुसेना के आक्रामक क्षमताओं को बढ़ाने के लिए किया जाएगा. वहीं, इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स लिमिटेड से 460 करोड़ में 131 बराक मिसाइलें व अन्य उपकरण खरीदे जाएंगे.
मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जमीन से हवा में मार करने वाले इन मिसाइलों को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इनका इस्तेमाल एंटी शिप मिसाइलों के खिलाफ शिप-बोर्न एंटी मिसाइल डिफेंस सिस्टम के रूप में किया जा सकता है.
ये खरीदी केंद्र की मोदी सरकार द्वारा सशस्त्र बलों की परिचालन क्षमता बढ़ाने और उन्हें मजबूती प्रदान करने के प्रयासों के तहत की जा रही है.