scorecardresearch
 

रक्षा मंत्रालय ने दी सैनिकों के वार्षिक पोशाक भत्ते की मंजूरी

पोशाक भत्ते की सिफारिश कर्मियों की पोशाक के बदले की गई थी जो पहले आयुध कारखाने के जरिये मुहैया कराई जाती थी. सेना और रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सैनिकों और जेसीओ को अब पोशाक की चीजें पोशाक भत्ते का इस्तेमाल करते हुए खरीदनी होगी जिसमें वर्दी, शर्ट अंगोला, ऊनी जर्सी तथा सज्जा सामान जैसे लानयार्ड, बेल्ट, बैज, रिबन आदि शामिल होंगी.

Advertisement
X
रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्रालय

Advertisement

रक्षा मंत्रालय ने महीनों के विचार विमर्श के बाद प्रत्येक सैनिक द्वारा 10 हजार रुपये के वार्षिक पोशाक भत्ते से खरीदी जाने वाली चीजों की सूची मंजूर कर दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पोशाक भत्ते की सिफारिश सातवें वेतन आयोग की ओर से की गई थी.

पोशाक भत्ते की सिफारिश कर्मियों की पोशाक के बदले की गई थी जो पहले आयुध कारखाने के जरिये मुहैया कराई जाती थी. सेना और रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सैनिकों और जेसीओ को अब पोशाक की चीजें पोशाक भत्ते का इस्तेमाल करते हुए खरीदनी होगी जिसमें वर्दी, शर्ट अंगोला, ऊनी जर्सी तथा सज्जा सामान जैसे लानयार्ड, बेल्ट, बैज, रिबन आदि शामिल होंगी.

रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल उन चीजों की सूची मंजूर की थी जो कि प्रत्येक सैनिक को मंजूर होने वाले पोशाक भत्ते से खरीदनी होगी. सूत्रों ने कहा कि अन्य पोशाक वस्तुएं जैसे युद्धक ड्रेस, शारीरिक फिटनेस प्रशिक्षण किट, हाल में शुरू किए गए शारीरिक प्रशिक्षण जूते अब भी सभी सैनिकों को सैन्य भंडार से अधिकृत चीजों के तौर पर जारी होंगे.

Advertisement

रंगरूटों को अतिरिक्त पोशाक पहले की तरह ही भर्ती के दौरान मिलेंगी. सैन्य भंडार से सैनिकों को मुहैया कराए जाने वाली चीजों में कंबल, ग्राउंड शीट, रेनकोट, मच्छरदानी आदि शामिल हैं. सूत्रों ने कहा कि सैनिकों को विशेष पोशाक वस्तुएं वर्तमान प्रक्रिया के तहत ही मुहैया कराई जाएंगी जो कि वो सियाचिन, अत्यंत ऊंचाई वाले स्थानों और ठंडे मौसम वाले क्षेत्रों में तैनाती के दौरान प्राप्त करने के लिए अधिकृत हैं.

Advertisement
Advertisement