scorecardresearch
 

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के ट्वीट से सेना नाराज, छुट्टी पर भेजा

विवाद के बाद रक्षा मंत्रालय ने पूर्व नेवी चीफ पर सवाल उठाने वाले इस ट्वीट को पहले तो डिलीट किया फिर एक नया ट्वीट किया और लिखा, "इस ट्वीट को अनजाने में किया गया था, और इसे लेकर हमें बेहद अफसोस है."

Advertisement
X
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व नेवी चीफ पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया.(Photo-Twitter/@jugarp)
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने पूर्व नेवी चीफ पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया.(Photo-Twitter/@jugarp)

Advertisement

रक्षा मंत्रालय को अपने ही एक ऑफिसर के एक ट्वीट की वजह से शर्मिंदगी उठानी पड़ी. हालांकि इस ऑफिसर को छुट्टी पर भेज दिया गया है. यह विवाद सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना रहा.

एक ट्वीट से हुआ विवाद

दरअसल रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शुक्रवार सुबह 9 बजकर आठ मिनट पर एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट का कंटेट कुछ ऐसा था कि मंत्रालय में हलचल मच गई. ये ट्वीट पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल अरुण प्रकाश पर तंज कसते हुए लिखा गया था.

इस ट्वीट में लिखा गया था, "आप उन जवानों के गलत इस्तेमाल के बारे में क्या कहेंगे सर जो एक अधिकारी अपने सर्विस के दौरान करता है? फौजी गाड़ी में अधिकारियों के बच्चों को स्कूल ले जाना और ले आने के बारे में आपकी क्या राय है? सरकारी गाड़ी में मैडम की शॉपिंग को भी मत भूलिए, और फिर कभी ना खत्म होने वाली पार्टियां, इनका भुगतान कौन करता है?"

Advertisement

ये है पूरा मामला

दरअसल पूर्व नेवी चीफ ने ट्वीट कर एक तस्वीर पर आपत्ति जताई थी, जहां एक शख्स सेना के सरकारी झंडे का कथित तौर पर गलत इस्तेमाल कर रहा था. पूर्व नेवी चीफ ने ट्वीट किया, "हालांकि सेना के प्रतीकों का नागरिकों द्वारा गलत इस्तेमाल संज्ञेय अपराध नहीं है, फिर भी सैन्य अफसरों द्वारा इस शख्स को फटकार लगाई जानी चाहिए." रक्षा मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इसी पर टिप्पणी की गई थी.

इससे कुछ ही घंटों में तूफान उठ खड़ा हुआ. रक्षा मंत्रालय ने पूर्व नेवी चीफ पर सवाल उठाने वाले ट्वीट को पहले तो डिलीट किया फिर एक नया ट्वीट किया, "इस ट्वीट को अनजाने में किया गया था, और इसे लेकर हमें बेहद अफसोस है."

शाम होते-होते रक्षा मंत्रालय के उसी ट्विटर अकाउंट से एक और ट्वीट हुआ. अब तक ये मामला हाई प्रोफाइल हो चुका था. ट्वीट में लिखा गया, "कर्नल अमन आनंद को रक्षा मंत्रालय का कार्यकारी आधिकारिक प्रवक्ता बनाया गया है, क्योंकि इससे पहले के प्रवक्ता छुट्टी पर चले गये हैं."

हालांकि रक्षा मंत्रालय के अधिकारी छुट्टी पर चले गए हैं लेकिन मंत्रालय को बिना वजह एक विवाद का सामना करना पड़ा.

Advertisement
Advertisement