scorecardresearch
 

हैक नहीं हुए रक्षा और गृह समेत 10 मंत्रालय, आई तकनीकी समस्या

वेबसाइट के हैक होने के बाद कई अन्य शीर्ष मंत्रालयों की वेबसाइट स्लो हो गई. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक होने की खबर आई. इस वेबसाइट की होम पेज पर चीनी भाषा में जेन लिखा गया है. जेन का अर्थ होता है बौद्ध धर्म.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन (फाइल फोटो)

Advertisement

रक्षा और गृह मंत्रालय ही नहीं बल्कि देश के 10 अहम विभागों की वेबसाइट किसी हैक का शिकार नहीं हुई है बल्कि इनमें हार्डवेयर से संबंधित कुछ समस्या आ गई. हालांकि शुरुआत में इसे हैक माना गया लेकिन राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक ने इसे तकनीकी समस्या करार किया.

हैक की संभावना को नकारते हुए राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक गुलशन राय ने कहा है कि रक्षा और गृह मंत्रालय सहित किसी भी सरकारी वेबसाइट को हैक नहीं किया गया है, इनमें सिर्फ कुछ हार्डवेयर से संबंधित समस्या आई है.

रक्षा मंत्रालय की साइट पर चीनी भाषा

शुरुआत में समझा गया कि रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक हो गई है. इस वेबसाइट के हैक होने के बाद कई अन्य शीर्ष मंत्रालयों की वेबसाइट स्लो हो गई. सबसे पहले रक्षा मंत्रालय ( https://mod.gov.in/) की वेबसाइट हैक होने की खबर आई. इस वेबसाइट की होम पेज पर चीनी भाषा में जेन लिखा गया है. जेन का अर्थ होता है बौद्ध धर्म.

Advertisement

वेबसाइटों में आ रही परेशानी पर स्थिति साफ करते हुए राय ने कहा कि ये दोपहर से बंद हैं. स्टोरेज क्षेत्र नेटवर्किंग प्रणाली की विफलता की वजह से इन वेबसाइटों में समस्या आ रही है. 1998 से साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे राय ने कहा कि इस समस्या को दूर किया जा रहा है. यह सिर्फ हार्डवेयर के फेल होने का मामला है.

साइबर हमला नहीं

साइबर सुरक्षा इकाई के प्रमुख ने कहा, 'न तो हैकिंग हुई है न ही यह साइबर हमला है.' राय इससे पिछले कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पांस टीम के प्रमुख रह चुके हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सूचना केंद्र (एनआईसी) द्वारा स्थापित करीब दर्जन भर सरकारी वेबसाइटें इस गड़बड़ी से प्रभावित हुई हैं. इनमें रक्षा, गृह, विधि एवं श्रम विभागकी वेबसाइटें शामिल हैं. राय ने बताया कि हार्डवेयर को बदला जा रहा है. जल्द ही ये वेबसाइटें शुरू हो जाएंगी.

इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया. रक्षा विभाग की वेबसाइट http://mod.nic.in के हैक होने के बाद कार्रवाई की जा रही है. वेबसाइट को जल्द बहाल किया जाएगा. यह कहने की जरूरत नहीं है कि भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के सभी संभावित उपाय किए जाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement