पिछले कुछ समय से सेना के जवानों के द्वारा लगातार बढ़ रही शिकायतों पर संसद की रक्षा मामलों की स्थायी समिति के चेयरमैन मेजर जनरल बी.सी. खंडूरी ने कहा कि सेना में पीस स्टेशन पर अधिकारियों को सहायक की जरुरत नहीं है. उन्होंने कहा कि सहायक जिस काम के लिए उसका इस्तेमाल उसी काम के लिए होना चाहिए, सिपाही का किसी दूसरे काम के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए. खंडूरी बोले कि सेना में सहायक सिस्टम की जरुरत नहीं है.
उन्होंने कहा कि फॉरवर्ड एरिया में जहां सिविलियन नहीं जा सकते हैं वहां पर जवान कुछ काम कर सकते हैं लेकिन जवान का दुरपयोग नहीं होना चाहिए. वहीं लगातार खाने की शिकायतों पर उन्होंने कहा कि सेना में खाने का काफी ध्यान रखा जाता है लेकिन फिर भी सेना में खाने के बारे में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वक्त के साथ सेना के तौर तरीकों में बदलाव होना चाहिए.
गौरतलब है कि सेना के जवानों के द्वारा सोशल मीडिया में खाने और दुर्व्यवहार की शिकायतों को लेकर पीएमओ, गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट तलब की है. जिसके बाद आर्मी चीफ बिपिन रावत ने कहा था कि जवान उन्हें सीधे तौर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.