पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन पर रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि ना सिर झुका है, ना झुकने देंगे. रक्षा मंत्री ने ये बयान राज्यसभा में दिया.
उन्होंने कहा, 'पहले के मुकाबले सीजफायर के उल्लंघन के मामलों में इजाफा हुआ है. सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशें भी ज्यादा हो रही हैं. हमारी सेना इसे लेकर जरूरी कार्रवाई कर रही है. जब जरूरत होती है तो जवाबी कार्रवाई की जाती है. जब एहतियात बरतने की जरूरत होती है, तो हम इस संबंध में कदम उठाते हैं.'
केंद्र सरकार भले ही आतंकवाद के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के संकेत दे रही है, लेकिन सीमा पर 'नापाक' हरकतें बदस्तूर जारी हैं. इस साल जुलाई के महीने में सीजफायर उल्लंघन के पांच मामले सामने आए हैं. ताजा मामला शनिवार रात का है. जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से दस भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की गई. इन चौकियों में चिनाज, कूटकुबा, जबोवाल और घराना शामिल हैं.
हालिया नापाक हरकतों पर एक नजर
1. 17 जुलाई को अरनिया इलाके के पीतल पोस्ट पर हमला.
2. इस साल 1, जुलाई, 12 जुलाई और 16 जुलाई को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू रीजन में फायरिंग की.
3. 13 जून, 2014 को जम्मू सीमा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में एक जवान शहीद हो गया, तीन घायल हो गए.
4. 8 जनवरी, 2013 को पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू रीजन में दो सैनिकों की हत्या कर दी और सिर काट ले गए.
पिछले एक साल में पाकिस्तानी सेना ने करीबन 200 बार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए गोलियां बरसाईं. पाकिस्तानी सेना की इस फायरिंग में 12 जवान मारे गए और 41 घायल हुए.