रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दो देशों के पांच दिवसीय विदेश दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सोमवार को जापान की राजधानी टोकियो में जापान के रक्षा मंत्री ताकेशी लवेया से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय वार्ता के दौरान वैश्विक संबंधों पर चर्चा की. दोनों देशों ने क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा में भागीदारी के मुद्दों पर चर्चा की.
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के मुद्दे पर भी चर्चा की. रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान जब तक आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता है, तब तक सीमा पर शांति वार्ता की उम्मीद नहीं की जा सकती है. अपने दौरे पर राजनाथ सिंह ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे से भी मुलाकात की.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जापान और दक्षिण कोरिया के पांच दिवसीय दौरे पर हैं. मंगलवार को वह टोकियो से सिओल के लिए रवाना होंगे. दोनों देशों के बीच रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर दोनों नेताओं के बीच काफी सकारात्मक बातें हुई.
राजनाथ सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, "जापान के रक्षा मंत्री ताकेशी लवेया से तमाम मुद्दों पर बेहद जरूरी बातचीत हुई. हमने भारत और जापान के रक्षा क्षेत्र में सहयोग को लेकर जरूरी बातचीत की." उन्होंने कहा कि दोनों देश रक्षा संबंध मजबूत करने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे. बता दें राजनाथ सिंह के साथ उच्चस्तरीय डेलिगेशन मौजूद है. वहीं शिंजो आबे से मुलाकात को लेकर सिंह ने कहा कि यह मुलाकत बेहद खास रही.