गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जगह रक्षा मंत्री एके एंटनी लेंगे. रक्षा मंत्रालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि सोमवार को अमर जवान ज्योति पर एके एंटनी शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.
रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी शितांशू कार ने बताया कि ऐसे समारोह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आते हैं, इस कारण प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति में रक्षा मंत्री इस दायित्व का निर्वाह करेंगे.
मनमोहन सिंह एम्स में बायपास सर्जरी के कारण इस साल के गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.
कार ने बताया कि रक्षा मंत्री एके एंटनी ही राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और कजाखिस्तान के राष्ट्रपति नुरसुल्तान नजरबावे की अगवानी करेंगे. नुरसुल्तान इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे.