बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव प्रभात झा ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उस बयान को तोड़-मरोड़कर पेश कर रहा है, जिसमें उन्होंने बाहरी लोगों को नौकरियां नहीं देने की बात कही थी.
प्रदेश को अस्थिर करना गलत
प्रभात ने बताया कि यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि चौहान कोई ऐसा बयान देंगे जो कि अमूमन मनसे नेता राज ठाकरे द्वारा ही अब तक दिया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश पूरे देश में शांति का एक टापू है और इसे अस्थिर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बीजेपी सांसद ने कहा कि वे स्वयं इस बात का सब से बड़ा उदाहरण हैं कि मध्य प्रदेश में बाहर के लोगां के साथ बहुत ही अच्छा व्यवहार होता है.
विपक्ष की चालों से बचने की गुजारिश
प्रभात ने कहा कि वे ऐसा इसलिये कह रहे हैं क्योंकि उनका जन्म बिहार में हुआ था, लेकिन फिर भी वह मध्य प्रदेश से राज्यसभा के सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि उनकी ही तरह बिहार से आये हुये कई लोग मध्य प्रदेश बीजेपी में नेता के रूप में काम कर रहे हैं. बीजेपी नेता ने प्रदेश के लोगां से अपील की कि वे विपक्ष की इन चालों में न आएं.