scorecardresearch
 

अब अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से जाना जाएगा देहरादून एयरपोर्ट

देहरादून हवाई अड्डे का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के फैसले पर उत्तराखंड सरकार ने मुहर लगा दी है. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम करने का फैसला लिया था.

Advertisement
X
देहरादून एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
देहरादून एयरपोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisement

उत्तराखंड सरकार ने शनिवार को देहरादून हवाई अड्डे का नाम बदल कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखने के फैसले पर मुहर लगा दी है. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की एक बैठक में देहरादून के जॉलीग्रांट हवाई अड्डे का नाम परिवर्तित करके वाजपेयी के नाम पर करने के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया.

मंत्रिमंडल ने कुल 27 प्रस्तावों को पारित किया है. इसमें राज्य विधानसभा का तीन दिवसीय शीत सत्र चार दिसंबर से बुलाने का प्रस्ताव भी शामिल है. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने भी लखनऊ के इकाना स्टेडियम का नाम बदलकर अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम करने का फैसला लिया था. वहीं राजधानी लखनऊ के मशहूर हजरतगंज चौराहा का भी नाम भी बदलकर अटल चौराहा रखा गया था.

Advertisement

बलरामपुर में अटल के नाम पर सैटेलाइट सेंटर

अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीतिक जन्मस्थली उत्तर प्रदेश के बलरामपुर को योगी सरकार ने एक बड़ा तोहफा देते हुए किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) का सैटेलाइट सेंटर बनाने का निर्णय लिया था. इसके लिए सरकार ने अनुपूरक बजट में पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की.

बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को निधन हो गया था. जिसके बाद राज्य और केंद्र सरकार अलग-अलग तरीकों से पूर्व राजनेता को श्रद्धांजलि अर्पित कर रही हैं.

इन जगहों के भी बदले नाम

नया रायपुर- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह नया रायपुर का नाम अटल नगर करने की घोषणा कर चुके हैं.

साबरमती घाट (गुजरात)- गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी साबरमती घाट का नाम 'अटल घाट' करने का ऐलान कर चुके हैं.

प्लैनेटेरियम (अंबाला)- अंबाला शहर के विधायक असीम गोयल शहर के बाल भवन में बनने वाले प्लैनेटेरियम का नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से करने का ऐलान कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement