scorecardresearch
 

देहरादून मुठभेड़ की सीबीआई जांच हो: मानवाधिकार आयोग

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तराखंड में गत 3 जुलाई को हुई कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने की सिफारिश की है.

Advertisement
X

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तराखंड में गत 3 जुलाई को हुई कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने की सिफारिश की है.

फिलहाल हो रही है सीआईडी जांच
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक पूरे मामले की सीआईडी से जांच कराने का आदेश दे चुके हैं. दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कदम उठाये जा चुके हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले की ‘‘गंभीरता’’ को देखते हुए कहा, ‘‘इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.’’

6 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट सौंपने की मांग
आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीबीआई को ऐसे मामलों की जांच में विशेषज्ञता हासिल है. इसके लिए एजेंसी की विश्वसनीयता भी है. इसमें कहा गया है, ‘‘आयोग ने भारत सरकार से इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो से कराने तथा तीन दिन के भीतर जांच ब्यूरो को इस आशय के लिए निर्देश देने का आग्रह किया है.’’ आयोग ने यह भी अनुरोध किया है कि केंद्र सरकार यह भी निर्देश दे कि सीबीआई शीघ्रता से इस मामले की जांच करे और 6 हफ्तों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपे.

Advertisement
Advertisement