देहरादून में दरिंदे पति राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी अनुपमा की बेरहमी से हत्याकर दी. पत्नी के शव के 70 टुकड़े करने की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. 57 दिन तक घर में पत्नी के शव के 70 टुकड़े रखकर भी आखिर कोई शख्स इतना शांत कैसे रह सकता है- ये सवाल सबके दिमाग में उठ रहा है.
आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरे हत्याकांड का ताना-बाना राजेश के दिमाग में एक हॉलीवुड की फिल्म देखकर आया था. सूत्रों के मुताबिक हॉलीवुड फिल्म ‘साइलेंस ऑफ द लैंब’ देखने के बाद ही राजेश गुलाटी ने अपनी पत्नी अनुपमा को मारने का प्लान बनाया था.
यह खुलासा तब हुआ जब राजेश के जब्त लैपटॉप में पुलिस को यह फिल्म मिली.
आजतक ने जब राजेश से जुर्म की वजह पूछी तो उसने पूरी दास्तान ही सुना डाली. राजेश के मुताबिक अक्टूबर 1999 में अनुपमा से लव मैरिज की थी. अनुपमा ने एमसीए की पढ़ाई पूरी की, तो दोनों अमेरिका चले गए. राजेश का आरोप है कि अनुपमा और उसके रिश्तों में दरार वहीं पड़ी.
अमेरिका से लौटने के बाद अनुपमा दिल्ली में रह गई, जबकि राजेश नौकरी करने कोलकाता चला गया. कोलकाता में शुरू हुई एक नई कहानी. राजेश ने एक शादीशुदा महिला से शादी कर ली. {mospagebreak}
कोलकाता से लौटने के बाद राजेश और अनुपमा ने देहरादून जाकर नए सिरे से ज़िंदगी शुरू की, लेकिन रिश्ते बदतर होते गए. राजेश का आरोप है कि अनुपमा अपना गुस्सा बच्चों पर उतारने लगी थी.
राजेश के मुताबिक उसने रिश्ते को सुधारने के लिए अनुपमा के घरवालों से मदद की अपील की थी, लेकिन उन्होंने इसे पति-पत्नी का मामला बताकर हस्तक्षेप करने से मना कर दिया.
इस बीच दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया और एक दिन राजेश की बहन की मौजूदगी में दोनों के बीच जबरदस्त झगड़ा हुआ और अनुपमा ने राजेश के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कर दिया.
हालात बद से बदतर होते जा रहे थे. इस बीच अनुपमा ने राजेंद्री कुमारी से संपर्क किया जो देहरादून में महिला हिंसा रोधी शाखा में प्रॉटेक्शन अफसर के पद पर काम करती थीं.
मध्यस्था में तय हुआ कि राजेश हर महीने गुजाराभत्ता के तौर पर अनुपमा को 20 हजार रुपये देगा. लेकिन, राजेश के मुताबिक कुछ महीने बाद अनुपमा और पैसे की मांग करने लगी.
इसी मसले पर 17 अक्टूबर को दोनों के बीच झगड़ा हुआ और ये झगड़ा आखिरी साबित हुआ.
अनुपमा बेहोश हो चुकी थी. राजेश ने फैसला कर लिया कि अब वो उसे होश में नहीं आने देगा. उसने अनुपमा के मुंह और नाक में कपड़े डाल दिए, जिससे अनुपमा का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई. अब राजेश सोचने लगा कि बीवी के शव को कैसे ठिकाने लगाया जाए. फिर जो कुछ हुआ वो अब पूरी दुनिया के सामने है.