देहरादून में एक छात्र की रहस्यमय मौत का मामला सामने आया है. मेरठ का रहने वाला योगेन्द्र दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और अपने दोस्तों के साथ देहरादून गया था.
परिवार वालों ने किया प्रदर्शन
पुलिस का कहना है कि योगेन्द्र बेहोशी की हालत में मिला था. योगेन्द्र का मोबाइल तो उसके पास मिला लेकिन उसमें सिम नहीं था. उधर मेरठ में योगेन्द्र के परिवार वालों ने इस घटना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. योगेन्द्र साउथ दिल्ली इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रहा था. पुलिस का कहना है कि जांच चल रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.