सरे राह कहीं पर भी, कभी भी भारतीय पुरुष महिलाओं को इस तरह घूरते हैं जैसे वे कोई चीज़ हों और उन पर फब्तियां कसना तो मानो वो अपना अधिकार मानते हों. उनके लिए तो यह भी याद रख पाना मुश्किल है कि उन्होंने दिन भर में कितनी लड़कियों को घूरा और छेड़ा, लेकिन उन गंदी नजरों का सामना करने वाली लड़की ही जानती है कि उस पर उस वक्त क्या गुजरती है.
बहरहाल, सार्वजनकि जगहों पर औरतों को घूरने के खिलाफ 'देख ले' प्रचार अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान के तहत यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसके जरिए संदेश दिया गया है देख ले तू देखते हुए कैसा लगता है. यह वीडियो पुरुषों को उनके घूरने को लेकर सजग करता है. यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक यूट्यूब पर इस वीडियो को अब तक 1,488,767 लोग देख चुके हैं. इसे फिल्म इंस्टीट्यूट व्हिस्लिंग वुड्स ने प्रोड्यूस किया है.
वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि बाइक सवार दो पुरुष स्कूटी में बैठी हुई लड़की की जांघों को घूर रहे हैं. लड़की ने शॉर्ट्स पहने हुए हैं. इसके बाद एक बस का सीन दिखाया गया है, जहां एक महिला अपनी साथी महिला के कंधे पर सिर रखकर सो रही और पास में ही खड़े तीन पुरुष उसके क्लीवेज को घूर रहे हैं. इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि एक पुरुष लड़की की कमर पर बने टैटू को घूर रहा है. फिर एक चौथा शख्स दिखाया गया है जो ट्रेन में बुरका पहने एक महिला को घूरता है.
इसके बाद दिखाया गया है कि किस तरह ये सभी महिलाएं घूरने वाले पुरुषों को एक अलग ही अंदाज में जवाब देती हैं.
सोना महापात्रा ने विज्ञापन के गाने 'देख ले तू देखते हुए कैसा लगता है...', को अपनी आवाज दी है, जबकि म्यूजिक रामसंपत का है.
अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो यहां देखें: