शहर के एक सरकारी स्कूल के दो छात्रों को अरुणाचल प्रदेश की एक लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जामिया की छात्रा से हुई थी छेड़छाड़
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 22 वर्षीय इस छात्रा के साथ गत गुरुवार को कुछ लड़कों ने फ्रेंड्स कालोनी स्थित चंद्रशेखर राजकीय हाईस्कूल परिसर में उस समय छेड़छाड़ की जब वह कुछ अन्य छात्रों के खिलाफ स्कूल में शिकायत करने गई थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि लड़की द्वारा पहचाने जाने के बाद दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार छात्रों की पहचान संदीप कुमार और संदीप सिंह के रूप में हुई है. दोनों 20 साल के हैं.
दो लड़कों को छात्रा ने पहचाना
जिस समय यह घटना हुई उस समय लड़की रिक्शे में बैठकर जामिया जा रही थी जिस पर कुछ लड़कों ने फब्तियां कसीं. इस पर लड़की उनकी शिकायत करने स्कूल में चली गई. अधिकारी ने बताया कि जब लड़की स्कूल में घुसी तो उसे और अधिक लड़कों ने घेर लिया जिनमें से कुछ ने उसके साथ छेड़छाड़ की. अधिकारी के अनुसार लड़की केवल दो लड़कों को ही पहचान सकी जिनके खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है.