दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में आज सुबह ट्रैफिक सिग्नल पर एक स्कूल बस के चार्टर्ड बस से टकरा कर पलट जाने के कारण चार छात्र और दो शिक्षक घायल हो गए.
बस में 25 बच्चे थें सवार
यह हादसा सुबह सात बजकर दस मिनट पर हुआ जब जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस करीब 25 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. पुलिस का कहना है कि दोनों बसें काफी तेज गति से जा रही थीं. पुलिस ने बताया कि घायलों को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया है जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जाती है.