शनिवार की रात दिल्ली में संपत्ति विवाद को लेकर एक भाई ने भाई को ही जला डाला. यह घटना दक्षिणी दिल्ली के मोतीबाग इलाके की है.
बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर इस घर में पहले से विवाद चल रहा था और शनिवार को बात इतनी बढ़ी कि दो भाईयों ने मिलकर अपने भाई को जला दिया.
पुलिस के मुताबिक इस घटना में शख्स 80 फीसदी जल चुका है और उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उधर पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है.