scorecardresearch
 

धरने के बाद AAP सरकार की अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें, सचिवालय नहीं पहुंचे केजरीवाल

भूख हड़ताल से लौटे सत्येंद्र जैन फुल एक्शन में नज़र आए. बुधवार को जैन ने 10 अलग-अलग बैठकें की. पहली बैठक ऊर्जा विभाग की दोपहर 1 बजे बुलाई गई. यहां बिजली से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में विभाग के सचिव शामिल हुए.

Advertisement
X
बैठक करते दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया
बैठक करते दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

Advertisement

एलजी दफ़्तर में 9 दिनों का धरना खत्म होने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के मंत्री काम पर लौट आए हैं. दिल्ली सचिवालय में बुधवार को मंत्रियों ने अलग-अलग विभागों की कई अहम बैठकें बुलाई.

मुख्यमंत्री केजरीवाल की अपील के बाद इन बैठकों में आईएएस अफसरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज की. हालांकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल धरना ख़त्म करने के अगले दिन यानि बुधवार को दिल्ली सचिवालय नहीं पहुंचे. केजरीवाल धरना खत्म करने से पहले ना उपराज्यपाल से मिल पाए और ना ही बाद में आईएएस अफसरों से मुलाक़ात करने पहुंचे.

दिल्ली सचिवालय में बुधवार को लंबी बैठकों का दौर चला. मंत्रियों के मीटिंग रूम के आसपास फाइल हाथों में लिए अधिकारियों की चहल पहल नज़र आई.

आइये आपको बताते हैं कि किस मंत्री ने कितनी और कौनसी बैठक बुलाई -

Advertisement

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 4 अहम बैठकें बुलाई. पहली बैठक 12:30 बजे बुलाई गई. इस बैठक में आंगनबाड़ी वर्कर्स को स्मार्ट फोन देने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव और डायरेक्टर शामिल हुए.

इसके बाद 2 बजे 13 भाषाओं को एकेडमी में शामिल करने और स्ट्रीट-थिएटर फेलोशिप के मुद्दे पर बैठक हुई. इस बैठक में भी विभागों के सचिव शामिल हुए.

अगली बैठक दोपहर 1 बजे सिग्नेचर ब्रिज को लेकर हुई. इस बैठक में अधिकारी और आईएएस अधिकारी शामिल हुए. डिप्टी सीएम की अगली और आख़िरी बैठक दोपहर 4 बजे हैप्पीनेस प्रोग्राम को लेकर हुई. इस बैठक में शिक्षा विभाग के सचिव और डायरेक्टर शामिल हुए.

बैठक में तय हुआ कि Happiness Curriculum कार्यक्रम की शुरुआत 2 जुलाई को दलाई लामा दिल्ली आकर करेंगे. मनीष सिसोदिया से जब बैठकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सरकार का काम तेजी से चल रहा है और सभी संबंधित अधिकारियों ने बैठकों में भाग लिया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अब कई योजनाएं जल्द लागू हो सकेंगी और रूके हुए प्रोजेक्ट्स में भी तेजी आएगी. फ़िलहाल दिल्ली सरकार के कामकाम में अब तेजी आनी शुरू हो गई है.

भूख हड़ताल से लौटे सत्येंद्र जैन फुल एक्शन में नज़र आए. बुधवार को जैन ने 10 अलग-अलग बैठकें की. पहली बैठक ऊर्जा विभाग की दोपहर 1 बजे बुलाई गई. यहां बिजली से जुड़े मामलों को लेकर चर्चा हुई. इस बैठक में विभाग के सचिव शामिल हुए.

Advertisement

दूसरी बैठक भी दोपहर 1:30 बजे ऊर्जा विभाग की बुलाई गई थी. छतों पर सोलर पॉवर लगाने के मसले पर चर्चा हुई. सभी अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए.

इसके बाद किरायदारों को बिजली कनेक्शन या सब्सिडी देने के मसले को लेकर 2:30 बजे बैठक बुलाई गई. तमाम अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए. इसके अलावा शाम 5 स्वास्थ्य विभाग की बैठक बुलाई गई. बैठक में स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान भी तमाम अधिकारी शामिल रहे.

मुख्यमंत्री के साथ एलजी दफ़्तर में अंत तक साथ निभाने वाले मंत्री गोपाल राय भी बुधवार को दिल्ली सचिवालय पहुंचे. गोपाल राय ने 2 बैठक की. बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग द्वारा किये जा रहे नालों की सफाई के कार्यों की दिल्ली सचिवालय में सभी अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक हुई. दूसरी, श्रम विभाग की समीक्षा बैठक इसमें सभी अधिकारी शामिल हुए.

आप सरकार में मंत्री इमरान हुसैन ने पहली बैठक दोपहर 3 बजे पर्यावरण विभाग की बुलाई. बैठक में दिल्ली के मौजूदा प्रदूषण और लैंड फिल साइट पर चर्चा हुई. इस दौरान सभी अधिकारी बैठक में शामिल हुए.

दूसरी बैठक खाद्य विभाग की दोपहर 3:30 बजे राशन के मुद्दे पर बुलाई गई. इस दौरान तमाम अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.

Advertisement

उधर बैठक में मौजूद रहे दिल्ली सरकार के आईएएस अधिकारी मनोज परीदा ने 'आजतक' से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद सब कुछ बिल्कुल सामान्य है और बैठकें हो रही हैं. सभी अधिकारी, वरिष्ठ अधिकारी, चीफ सेक्रेट्री स्वयं बैठकों में भाग ले रहे हैं. कई इलाकों में निर्माण के संबंध में विधायकों के साथ भी बैठक हुई है.  

हालांकि आईएएस एसोसिएशन ने चीफ सेक्रेटरी के मारपीट के आरोप को लेकर बुधवार को अपने अपने विभागों में 5 मिनट का मौन रखकर विरोध भी जताया. आपको बता दें कि आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से दिल्ली सचिवालय में मुलाक़ात करने की अपील की थी.

Advertisement
Advertisement