आम आदमी पार्टी की विधायक अल्का लांबा ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस की पत्नी के बहाने आरएसएस पर निशाना साधा है. दरअसल एक म्यूजिक वीडियो के लिए सीएम की पत्नी अमृता फडनवीस लाल रंग की ड्रेस पहने, बॉलीवुड बादशाह अमिताभ बच्चन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. तस्वीर मीडिया में आते ही अल्का लांबा ने आरएसएस को कोसने में देरी नहीं की.
अल्का लांबा का खुद एक महिला होते हुए दूसरी महिला की ड्रेस पर सवाल उठाना हैरान करता है. जब 'आज तक' ने विधायक से बातचीत की तो वो अपने बयान पर कायम रहीं. अल्का ने कहा कि आरएसएस के बैकग्राउंड से आए सीएम की पत्नी अगर दूसरे राज्य या गैर बीजेपी सीएम की पत्नी होती तो हमारे राष्ट्रवादी लोग उनका जीना मुश्किल कर देते. लेकिन वो आरएसएस बैकग्राउंड वाले सीएम की पत्नी हैं इसलिए सुरक्षित हैं.
हालांकि जब 'आप' विधायक अल्का लांबा से ये सवाल पूछा गया कि क्या अरविंद केजरीवाल उनके इस बयान से सहमत होंगे तो उन्होंने अपने विचार को व्यक्तिगत बताया. अल्का लांबा ने कहा कि सीएम की पत्नी होना गुनाह नहीं है. महाराष्ट्र के सीएम से कहती हूं कि वो ढोंग करना बंद करें. आरएसएस के लोग अगर महाराष्ट्र के सीएम की पत्नी के पहनावे का समर्थन कर रहे हैं तो वो ढोंग कर रहे हैं. आरएसएस को महिला की आजादी का विरोध नहीं करना चाहिए.