आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है. राजधानी दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में लोकसभा और साल के आखिर में 3 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर चर्चा हुई. बैठक की अध्यक्षता खुद पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने की.
बता दें कि इस साल के आखिर में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. तीन ही राज्यों में 'आप' मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी. ये फैसला बैठक में मौजूद राज्य के प्रभारियों के साथ गहन चर्चा करने के बाद लिया गया.
राज्यों में पार्टी के संगठन और अलग-अलग बिन्दुओं पर चर्चा हुई. बैठक में 3 राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों को लेकर भी चर्चा हुई, जिसमें फैसला हुआ कि अगस्त महीने तक सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी.
अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए दिल्ली की लोकसभा सीटों को लेकर भी इस बैठक में चर्चा की गई. हालांकि यह सिर्फ़ शुरुआती चर्चा थी, अगली बैठक में इसपर फिर से चर्चा की जाएगी.
आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने लिए ये फैसले
- राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता नए कोषाध्यक्ष होंगे. इससे पहले दीपक बाजपेयी ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे. दीपक बाजपेयी राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी होंगे. राजस्थान में उनकी व्यस्तता को देखते हुए ही पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद एन डी गुप्ता को दी गई है.
- मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए अगस्त तक उम्मीदवारों का ऐलान हो जाएगा.
LG के खिलाफ आप का 'दिल्ली छोड़ो' आंदोलन
इससे पहले 'पूर्ण राज्य आंदोलन' की तैयारी के लिए आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घर पर कार्यकर्ताओं, विधायकों और मंत्रियों की बैठक में एलजी को हटाने के लिए एक मुहिम छोड़ने का फैसला लिया गया और इसके लिए 'LG दिल्ली छोड़ो' का नारा भी तय कर दिया गया.
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश को आजादी मिल गई, दिल्ली को नहीं मिली. हालांकि पार्टी की इस अहम बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास नहीं पहुंचे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बारे में विश्वास को कोई जानकारी नहीं दी गई थी. 'आप' की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में 24 लोग शामिल हैं जिसमें एक नाम कुमार विश्वास का भी है.