दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर आईएएस अफसरों से काम पर लौटने की अपील की है. केजरीवाल ने कहा कि आईएएस अफसर हमारे परिवार का हिस्सा हैं. उन्हें सुरक्षा देना हमारी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि चुनी हुई सरकार का विरोध आईएएस अफसर बंद कर दें. इससे पहले आप ने पीएम आवास तक मार्च करने की कोशिश की. उन्हें संसद मार्ग पर ही रोक दिया गया.
My appeal to my officers of Delhi govt .... pic.twitter.com/YQ02WgaAtd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 17, 2018
दिल्ली में पिछले 7 दिन से केजरीवाल सरकार और उपराज्यपाल के बीच चल रहे गतिरोध के बीच आज शाम आप नेता प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग का घेराव करने इकट्ठे हो गए. प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो ने पांच स्टेशनों को बंद कर दिया. जुलूस मंडी हाउस से पीएम हाउस तक जाना था.
डीएमआरसी ने एहतियातन पहले लोक कल्याण मार्ग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से प्रवेश व निकासी बंद की. इसके बाद केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, पटेल चौक व जनपथ स्टेशन भी दोपहर बाद दो बजे से बंद हो गए.
लाइव अपडेट्स
07:10 PM- आप नेता संजय सिंह ने कहा- अब हम डोर डू डोर जाकर लोगों के हस्ताक्षर लेंगे.
06:30 PM- दिल्ली पुलिस ने संसद मार्ग पर आप के कार्यकर्ताओं को रोका.
जब जब भाजपा डरती है,
पुलिस को आगे करती है !#अब_रण_होगा pic.twitter.com/dq5zFyhiWk
— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2018
06:03 PM- दिल्ली पुलिस ने कहा- प्रदर्शनकारियों को संसद मार्ग से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.
05:47 PM- पीएम हाउस की ओर बढ़ते आप कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे- तानाशाही नहीं चलेगी, LG शाही नहीं चलेगी.
05:30 PM- पीएम मोदी के आवास की ओर बढ़े आप के सैकड़ों कार्यकर्ता.
05:02 PM- शाम साढ़े पांच बजे पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग की ओर कूच करेंगे आप कार्यकर्ता.
04:45 PM- दिल्ली शिक्षक संघ भी पहुंचा सीएम अरविंद केजरीवाल के समर्थन में मंडी हाउस, आप के प्रदर्शन में आए साथ.
PM आवास पर कूच करने को तैयार विशाल जन-समूह...
कुछ ही देर में मंडी हाउस से शुरू होगा PM आवास की तरफ मार्च !#अब_रण_होगा pic.twitter.com/GlKGU9BdXH
— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2018
04:35 PM- आप के प्रदर्शन के चलते मंडी हाउस में लगा जाम. सड़क पर जहां-तहां खड़े हो गए वाहन. लोग परेशान.
04:16 PM- प्रदर्शन में आप को मिला सीपीआईएम का साथ. CPIM के कार्यकर्ता पहुंचे मंडी हाउस.
04:09 PM- आप नेता संजय सिंह के साथ सीपीआईएम नेता सीता राम येचुरी भी पहुंचे. सैकड़ों आप समर्थकों के साथ प्रदर्शन शुरू.
04:05 PM- आप नेता संजय सिंह समर्थकों के साथ जुटे.
04:00 PM- मंडी हाउस पर आप कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू. सैकड़ों की संख्या में जुटे आप कार्यकर्ता.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ उपराज्यपाल अनिल बैजल के घर पर एक सप्ताह से धरना दे रहे हैं. उपराज्यपाल से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर आप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास-7, लोक कल्याण मार्ग पर एक जुलूस निकालने की घोषणा की है.
पुलिस से नहीं ली इजाजतदम है कितना दमन में तेरे, देखा है और देखेंगे...
LG साहब, दिल्ली छोड़ो, दिल्ली छोड़ो !#अब_रण_होगा pic.twitter.com/6wFWT1DVnD
— AAP (@AamAadmiParty) June 17, 2018
इस मामले में नई दिल्ली के डीसीपी मधुर वर्मा का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने विरोध मार्च की अनुमति के लिए आवेदन नहीं किया है. वहीं आप विधायकों ने दावा किया है कि पुलिस लोगों के घरों में जाकर डरा रही है और उन्हें विरोध मार्च में शामिल होने से मना कर रही है.
कोई हिंसा नहीं होगी
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं आश्वासन देता हूं, कोई हिंसा नहीं होगी. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मैं पुलिस और पीएमओ को आश्वासन देता हूं कि कोई हिंसा नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा, पुलिस विधायकों को कॉल कर रही है, धमकाया जा रहा है. बसों को विधायक के इलाके में रोकने की कोशिश हो रही है ताकि पीएम आवास तक कार्यकर्ता न पहुंचें. जब सरकार जनता से डरने लगे तो समझ लें कि सरकार के जाने का टाइम आ गया है.
बता दें कि कल रात 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों का अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर समर्थन देने से आम आदमी पार्टी का उत्साह बढ़ गया है. वहीं ट्विटर पर कई विपक्षी दलों के नेता खुलकर केजरीवाल का साथ दे रहे हैं.
ये हैं केजरीवाल की 3 मांगें-
- एलजी खुद IAS अधिकारियों की गैरकानूनी हड़ताल तुरंत खत्म कराएं, क्योंकि वो सर्विस विभाग के मुखिया हैं.
- काम रोकने वाले IAS अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लें.
- राशन की डोर-स्टेप-डिलीवरी की योजना को मंजूर करें.