दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो के चीफ मुकेश कुमार मीणा का ट्रांसफर ऑर्डर जारी कर दिया गया है. मीणा को अंडमान-निकोबार भेजा जा रहा है. एमके मीणा 1 अप्रैल, 2016 को रिलीव होंगे.
अंडमान-निकोबार हुआ तबादला
मंगलवार को जानकारी मिली कि दिल्ली ACB चीफ मुकेश कुमार मीणा का तबादला अंडमान-निकोबार कर दिया गया है.
इससे पहले मीणा का पिछले साल 8 अप्रैल का ट्रांसफर ऑर्डर खारिज किया गया था. तब मीणा का ट्रांसफर अरुणाचल प्रदेश किया जा रहा था.
Delhi ACB Chief Mukesh Kumar Meena transferred to Andaman & Nicobar Islands.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
22 IPS अफसरों का तबादला
मीणा 1 अप्रैल को दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो का चीफ पद छोड़ेंगे. मीणा समेत UT कैडर के 22 IPS अफसरों का तबादला किया गया है.
Mukesh Kumar Meena to relieve charge of Delhi ACB Chief on 1st April.
— ANI (@ANI_news) February 16, 2016
गौरतलब है कि ACB को लेकर केजरीवाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच काफी बहस हुई थी. गृह मंत्रालय और दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने एंटी करप्शन ब्यूरो को दिल्ली पुलिस के अधीन बताते हुए मुकेश कुमार मीणा को ACB का चीफ बना दिया था.