scorecardresearch
 

दिल्‍ली: ऑनर किलिंग मामले के आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में अशोक विहार के ट्रिपल मर्डर के तीन आरोपी आखिर पुलिस के शिकंजे में आ ही गए. हत्याकांड के पांच दिन बाद तीनों को गाजियाबाद से पकड़ा गया, जहां ये अपने एक दोस्त के घर छिपे हुए थे. मनदीप, अंकित और निक्कू, तीनों अब पुलिस के शिकंजे में हैं.

Advertisement
X

दिल्ली में अशोक विहार के ट्रिपल मर्डर के तीन आरोपी आखिर पुलिस के शिकंजे में आ ही गए. हत्याकांड के पांच दिन बाद तीनों को गाजियाबाद से पकड़ा गया, जहां ये अपने एक दोस्त के घर छिपे हुए थे. मनदीप, अंकित और निक्कू, तीनों अब पुलिस के शिकंजे में हैं.

Advertisement

गाजियाबाद में कविनगर थाने की एसओजी ने तीनों को इलाके में ही एक घर से पकड़ा. ये घर इनके दोस्तों का है, जिसे इन्होंने हत्याकांड के बाद से अपने रुकने का ठिकाना बना रखा था. हालांकि इस दौरान य़े गाजियाबाद से हरिद्वार के के बीच कईं अलग अलग इलाकों में जाते रहे, लेकिन कहां, इसका खुलासा पुलिस अभी नहीं कर रही है. बहराहल पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस के हाथ इनके गिरेबान तक पहुंचे हैं.

अंकित पर आरोप है कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी बहन मोनिका और अपने जीजा कुलदीप का कत्ल किया. बीस जून की रात आठ बजे से दस बजे के बीच दोनों की लाश मिली. मनदीप पर भी यही आरोप है कि इसने अंकित और निक्कू के साथ मिलकर अपनी बहन शोभा का कत्ल किया, जिसकी लाश मंगलवार सुबह यानी 22 तारीख को एक सेंट्रो कार से मिली. इन तीनों कत्ल में निक्कू ने इनका साथ दिया.

Live TV

Advertisement
Advertisement