उपराज्यपाल के दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के धरने का आज 9वां दिन है. इस बीच आम आदमी पार्टी(आप) सरकार और आईएएस अधिकारियों की तरफ से झगड़े को खत्म करने के लिए सकारात्मक बातचीत की पहल की गई है.
'आजतक' को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक 'आप' सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को 4 अहम बैठकें दिल्ली सचिवालय में बुलाई हैं. बैठक के नोटिस के मुताबिक परिवहन विभाग की कमिश्नर वर्षा जोशी को दोपहर 2 बजे दिल्ली सचिवालय में 1000 इलेक्ट्रॉनिक बसों के अलावा अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए बुलाया गया है.
दूसरी बैठक दोपहर 3 बजे दिल्ली सचिवालय में ही बुलाई गई है. रेवेन्यू विभाग की इस बैठक में शामिल होने के लिए विभाग की डिविजनल कमिश्नर मनीषा सक्सेना को बुलाया गया है. बैठक में कृषि भूमि के सर्कल रेट, कमला मार्केट में लगी आग के बाद मुआवजा देने के अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी.
तीसरी बैठक करीब 4 बजे होगी. प्रशासनिक सुधार की बैठक के लिए नोटिस जारी किया गया है. यह बैठक काफी अहम है. इसमें विभाग के सचिव राकेश बाली को बुलाया गया है. इस बैठक में डोर स्टेप डिलीवरी, ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल जैसे मुद्दों पर बातचीत होनी है.
इसके कुछ देर बाद शाम 5 बजे चौथी बैठक दिल्ली सचिवायल में होगी. आईटी विभाग की इस बैठक में विभाग के सचिव संदीप कुमार को बुलाया गया है. इस बैठक में स्कूलों में सीसीटीवी लगाने के साथ अन्य अहम मुद्दों पर बातचीत होगी.
वहीं मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके एलजी अनिल बैजल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 8 दिन में एलजी दिल्लीवालों के लिए 8 मिनट का वक़्त भी नहीं निकाल पाए. इस बीच मंत्रियों को सकारात्मक पहल का दावा कर रहे आईएएस अधिकारियों के बैठक में पहुंचने का इंतजार है.
Good morning Delhi
Eight days of wait to meet Hon’ble LG. Dy CM and UD minister shifted to hospital due to bad health. Hon’ble LG could not find eight minutes in eight days for the people of Delhi.
Hope he finds some time today
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 19, 2018
इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. सिसोदिया को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सिसोदिया पिछले 7 दिनों से एलजी दफ्तर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, गोपाल राय और सत्येंद्र जैन के साथ अनशन पर बैठे हैं.