क्या दिल्ली में जन लोकपाल बिल की फ़ाइल लापता हो गई है. यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि पिछले 9 महीनों से जन लोकपाल बिल की फाइल केजरीवाल सरकार के पास है. दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने फाइल अपने पास होने की बात से इनकार किया है. वहीं मनीष सिसोदिया के मुताबिक फाइल कहां है ये ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है. दिल्ली को पूर्ण राज्य मिलेगा तो फाइल कहीं भेजने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी.
इस मुद्दे पर अकाली विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने अरविंद केजरीवाल का पोस्टर जारी कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. पोस्टर में दिल्ली में जनलोकपाल बिल की फाइल के गायब होने को मुद्दा बनाया गया है. सिरसा ने कहा कि केजरीवाल सरकार लगातार झूठ बोल रही है जिस मुद्दे को लेकर के अरविंद केजरीवाल सरकार चुन करके आई है अब उसी जनलोकपाल बिल को केजरीवाल सरकार ने गुम कर दिया है इसलिए यह पोस्टर जारी किया गया है.
सबसे पहले विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि पिछले 9 महीनों से जनलोकपाल बिल की फाइल कैलाश गहलोत के दफ्तर में धूल चाट रही है. विपक्ष ने सवाल उठाया तो सरकार की प्रतिक्रिया तो लाजमी ही ही थी. एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म्स के मिनिस्टर कैलाश गहलोत के मुताबिक उनके पास फाइल है ही नहीं.
कैलाश गहलोत ने दावा किया है विपक्ष सबूत दिखाए कि फाइल केजरीवाल सरकार के पास ही है. जनलोकपाल बिल पर बुधवार को केंद्र पर प्रहार करने वाले वाले दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के भी बोल-बोल बदले बदले से नजर आए.
मनीष सिसोदिया ने जनलोकपाल बिल की फाइल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की फाइल कहां है यह महत्वपूर्ण नहीं है अगर दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो फाइल कहीं भेजने की जरूरत ही नहीं पड़ती. सिसोदिया का बयान देख कर कर लगता है कि उन्होंने मुद्दे को ही बदलने की कोशिश की है. सरकार की प्रतिक्रिया के बाद विपक्ष ने भी चुटकी ली है.