दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एलजी हाउस में धरना शनिवार को भी जारी रहा. केजरीवाल अपने तीन मंत्रियों के साथ एलजी हाउस में धरने पर बैठे हैं. धरने के छठे दिन शनिवार को उन्होंने एक बड़ा आरोप लगाया. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली में आईएएस अधिकारियों की हड़ताल के ज़रिये 'राष्ट्रपति शासन' लगाया जा रहा है.
केजरीवाल को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया कि आईएएस अधिकारियों का काम न करना वास्तव में राष्ट्रपति शासन है. इस पर केजरीवाल ने सहमति जताई और इसे रीट्वीट करते हुए कहा, 'मैं सहमत हूं. दिल्ली में आईएएस अफसरों की हड़ताल के जरिए राष्ट्रपति शासन लगाया जा रहा है.'
I agree. It is de facto President’s rule in Delhi thro IAS strike https://t.co/kjsFGk1awC
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2018उधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी को ईद की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट किया "ईद मुबारक एलजी सर! आपके राजभवन में ही बैठे हैं 5 दिन से. ईद मिलने के बहाने ही बुला लीजिए."
Advertisement
ईद मुबारक @LtGovDelhi सर! आपके राजभवन में ही बैठे हैं 5 दिन से। ईद मिलने के बहाने ही बुला लीजिए।
4 दिन से अनशन पर हूं। कहते है होली, दिवाली और ईद पर तो दुश्मन को भी गले लगा लेते हैं। https://t.co/cEBl8EOMhv
— Manish Sisodia (@msisodia) June 16, 2018आपको बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर कहा था कि पीएम आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराएं, ताकि वह रविवार को होने वाली नीति आयोग की बैठक में हिस्सा ले सकें.
केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी एलजी हाउस के वेटिंग रूम में भूख हड़ताल कर रहे मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय का साथ दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी सरकार की मांग है कि एलजी अनिल बैजल आईएएस अधिकारियों को अपनी हड़ताल खत्म करने का निर्देश दें, काम में बाधा पहुंचाने वाले अफसरों पर सख्त कार्रवाई करें और डोरस्टेप राशन डिलीवरी स्कीम को मंजूरी दें.