राजधानी में अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपत्ति और उनकी एक रिश्तेदार की हत्या करने वाले तीन आरोपियों का आज पुलिस ने फोटो जारी करते हुए उनके बारे में किसी प्रकार की सूचना देने वाले को नगद ईनाम देने की घोषणा की है.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी एन एस बुंदेला ने कहा कि मनदीप (23), अंकित (22) और नकुल उर्फ निक्कू (21) के बारे में किसी प्रकार की सूचना देने वाले को नगद ईनाम दिया जाएगा. इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने अंतरजातीय विवाह करने वाले दंपत्ति -मोनिका और कुलदीप तथा उनकी रिश्तेदार शोभा- की रविवार को हत्या कर दी थी.
P>उन्होंने कहा कि अभी नगद ईनाम की राशि का निर्धारण नहीं किया गया है. उल्लेखनीय है कि तीनों युवकों ने कथित तौर पर 22 वर्षीय शोभा की भी हत्या की. शोभा ने भी अंतरजातीय विवाह किया था और वह मोनिका की रिश्तेदार थी. आरोपी अंकित मोनिका का भाई है, वहीं मनदीप उसका रिश्तेदार और शोभा का भाई है. मनदीप और अंकित अभी फरार हैं और पुलिस को संदेह है कि शोभा की हत्या में दोनों शामिल हैं.