नई दिल्ली भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन पर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बची. ट्रेन के चार पहिये पटरी से उतर गए. यह हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन को प्लेफॉर्म पर लाया जा रहा था. ट्रेन को दो घंटे बाद भुवनेश्वर के लिए रवाना कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन को नई दिल्ली से भुवनेश्वर जाना था. राजधानी एक्सप्रेस को यार्ड से लगभग 5 बजे प्लेटफॉर्म पर लाया जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन के जनरेटर यान के चार पहिये पटरी से उतर गए. खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया. ट्रेन को पटरी पर कर प्लेटफॉर्म पर लाया गया. ट्रेन को लगभग 7 बजे भुवनेश्वर के लिए रवाना किया जा सका.
शुक्र है कि ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म पर लाए जाने के दौरान हुआ. ट्रेन के रवाना होने के बाद हादसा हुआ होता, तो बड़ा नुकसान हो सकता था. यह हादसा कैसे हुआ, इस संबंध में रेलवे की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है. सूत्रों की मानें तो हादसे के कारणों की जांच कराई जाएगी.
गौरतलब है कि रेलवे जनरेटर यान हटाकर जनरेटर युक्त इंजन के इस्तेमाल की योजना पर कार्य कर रहा है. इससे दो जनरेटर यान की जगह दो अतिरिक्त यात्री कोच जोड़े जा सकेंगे. हालांकि यह अभी प्रायोगिक ही है.