इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी नेता ओम माथुर, शाहनवाज हुसैन, बीडी राम और रूपा गांगुली शामिल हैं. डेलीगेशन हिंसा प्रभावित लोगों से बातचीत के बाद अपनी रिपोर्ट बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को देगा.
वहां पहुंचने के बाद बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने ट्वीट किया और राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अपनी जिम्मेदारियां नहीं निभाई हैं.
We have reached Asansol.@OmMathur_bjp . Visited camp of riot affected people. They are in a very bad state. The state govt has totally neglected it's responsibilities.
— Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 1, 2018
बर्धमान पश्चिम जिले के रानीगंज क्षेत्र में रामनवमी के जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके बाद हिंसा आसनसोल के दूसरे इलाकों तक फैल गई. पुलिस को इंटरनेट सेवा रोकनी पड़ी और तनावग्रस्त इलाकों में धारा 144 भी लगाई गई.
शनिवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के. एन. त्रिपाठी आसनसोल और रानीगंज के दंगा प्रभावित क्षेत्रों के पीड़ितों से मिले. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को एक-दूसरे के त्योहारों का सम्मान करना चाहिए.
इससे पहले आसनसोल के बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रीयो भी इलाके के दौरे पर गए थे. जिस दौरान उनकी झड़प भी देखने को मिली थी. वो लोगों की चमड़ी खींचने की धमकी देते हुए भी देखे गए थे.