scorecardresearch
 

BJP संसदीय दल की बैठक, PM के विदेश दौरों पर बुकलेट लॉन्च

दिल्ली में विधानसभा चुनाव और अन्य मसलों पर बातचीत के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को बुलाई गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर एक बुकलेट भी लॉन्च की गईं.

Advertisement
X
BJP Meeting
BJP Meeting

दिल्ली में विधानसभा चुनाव और अन्य मसलों पर बातचीत के लिए दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संसदीय बोर्ड की बैठक मंगलवार को बुलाई गई. इस मौके पर प्रधानमंत्री के विदेश दौरों पर एक बुकलेट भी लॉन्च की गईं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लाल कृष्ण आडवाणी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू इस बैठक में मौजूद रहे. प्रधानमंत्री मोदी ने भी संसदीय दल को संबोधित किया.

शुरू में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज मंच पर मौजूद नहीं थीं, मोदी ने उन्हें मंच पर बुलाया. गौरतलब है कि दिल्ली चुनावों की तैयारी के काम में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली है. पार्टी के सभी सांसद दिल्ली में रहकर बैठकें लेने और चुनाव प्रचार के काम में हाथ बंटाएंगे. बैठक के ब्यौरों का इंतजार है.

Advertisement
Advertisement