बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में नहीं बोलने दिया जा रहा है, आज की बैठक में पीएम ने जो भाषण दिया अगर वह संसद में बोलते तो छोटे व्यापारियों से लेकर युवा और गरीब सभी नाचने लगते और राहुल गांधी के पास बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं बचता.
मनोज तिवारी बोले कि इंदिरा गांधी को 1971 में एक कमेटी में रिपोर्ट दी थी जिसमें नोटबंदी की बात थी लेकिन तब उन्होंने जो कहा उसका मतलब था कि उनके लिए दल पहले है और देश बाद में, कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही कालाधन रखने वालों के साथ रही है.
पीएम ने बैठक में बताया कि हमें डिजिटल पेमेंट करने वालों को इनाम देना भी शुरू कर दिया है, राहुल गांधी का क्या है, उनके पास कहने को कुछ भी नहीं है.