scorecardresearch
 

जीएसटी को यादगार बनाने के लिए दिल्ली बीजेपी मानाएगी जश्न

जीएसटी लागू किए जाने का ऐतिहासिक दिन तय हो चुका है और मोदी सरकार इस दिन को यादगार बनाने के लिए संसद में आधी रात को जुटेगी लेकिन तैयारी एक और सिरे पर चल रही है और वो है बीजेपी की पार्टी के स्तर पर. दिल्ली बीजेपी जीएसटी लागू होने के पहले यानी 30 जून की रात जश्न मनाने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

Advertisement

जीएसटी लागू किए जाने का ऐतिहासिक दिन तय हो चुका है और मोदी सरकार इस दिन को यादगार बनाने के लिए संसद में आधी रात को जुटेगी लेकिन तैयारी एक और सिरे पर चल रही है और वो है बीजेपी की पार्टी के स्तर पर. दिल्ली बीजेपी जीएसटी लागू होने के पहले यानी 30 जून की रात जश्न मनाने की तैयारी कर रही है.

मोदी सरकार और बीजेपी दोनों ही जीएसटी को एक राष्ट्र एक टैक्स का नाम देकर बहुत बड़ा बदलाव बता रही है और दावा टैक्स सिस्टम में आमूलचूल परिवर्तन का है, ऐसे में इस बड़े बदलाव को एक बड़े राजनीतिक इवेंट के तौर पर भी भुनाने की कोशिश बीजेपी की है.

जीएसटी के लिए जागरुकता लाई जाएगी

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के मुताबिक देश के लिए जीएसटी एक महत्वपूर्ण फैसला है, जिससे टैक्स सिस्टम की तमाम खामियां न सिर्फ दूर होंगी, बल्कि ये आसान भी होगा और लोगों के लिए फायदेमंद भी. इसीलिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिले और लोग इसके महत्व को समझें इसलिए जागरूकता लाई जाएगी.

Advertisement

कनॉट प्लेस पर मनाया जाएगा जश्न

तिवारी ने दिल्ली बीजेपी के तमाम नेताओं को जश्न की तैयारी के लिए कहा है, साथ ही इसके लिए अलग अलग नेताओं को ज़िम्मेदारी दी जा रही है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक 30 जून की रात को इंडिया गेट या कनॉट प्लेस पर जश्न का मुख्य समारोह किए जाने की योजना है. जहां संसद में हो रही कार्यवाही का लाइव प्रसारण किया जाएगा और जैसे ही 12 बजे जीएसटी लागू होगा, हज़ारों लोग इस नए सिस्टम का स्वागत करेंगे.

इसके अलावा 6 जुलाई को दिल्ली बीजेपी तालकटोरा स्टेडियम में एक बड़ा जीएसटी सम्मेलन कर रही है, जिसमें जीएसटी के फायदों को गिनाया जाएगा. इस समारोह में वित्त मंत्री अरुण जेटली शामिल होंगे.

Advertisement
Advertisement