scorecardresearch
 

रोड रेज में गई युवक की जान, सरेआम गोली मारी

राजधानी दिल्ली में पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाफी साबित हो रही है. बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली के सड़क पर सरेआम दो युवकों को गोली मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई वहीं दुसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मामला रोड रेज का बताया जा रहा है.

Advertisement
X
मृतक शिवम की फाइल फोटो
मृतक शिवम की फाइल फोटो

राजधानी दिल्ली में पुलिस अपराधियों पर लगाम कसने में नाकाफी साबित हो रही है. बेखौफ बदमाशों ने दिल्ली के सड़क पर सरेआम दो युवकों को गोली मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई वहीं दुसरा गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. मामला रोड रेज का बताया जा रहा है.

Advertisement

मामला पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके का है जहां बीते 15 फरवरी की रात शिवम (21 साल) और तरुण (25 साल) अपने दो दोस्तों के साथ प्रीत विहार स्थित एक फूड शॉप से खाना लेकर अपने घर शकरपुर जा रहे थे तभी थोड़ी ही दूरी पर पल्सर बाईक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने तरुण को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद तरुण और बदमाशों में कहा-सुनी हुई जिसके बाद बदमाशों ने फाइरिंग शुरु कर दी जिसमें तरुण और शिवम को गोली लग गई. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और घायल अवस्था में शिवम और तरुण को पास ही के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दोरान शिवम ने दम तोड़ दिया.

तरुण और शिवम् दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं. शिवम उत्तराखंड के हल्द्वानी का रहने वाला है और ग्रेटर नॉएडा के कॉलेज में बी -टेक की ​पढ़ाई कर रहा था.​फिलहाल तरुण का इलाज मैक्स अस्पताल में चल रहा है जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement