दिल्ली स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने के बाद एक इमारत ढह गई, जिससे 4 लोग घायल हो गए. घायलों में एक पुलिसकर्मी और 3 दमकलकर्मी शामिल हैं.
रविवार रात राजधानी के चांदनी चौक में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई. आग ने धीरे-धीरे भयंकर रूप ले लिया, जिससे एक इमारत ढह गई. हादसे में जख्मी लोगों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव का काम जारी है.