scorecardresearch
 

दिल्‍ली: डीएनडी फ्लाईओवर से बस पलटी, 12 घायल

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईओवर से गुरुवार शाम एक बस के गिर जाने से 12 लोग घायल हो गए जिसमें अधिकतर एक कॉल सेंटर के कर्मचारी थे.

Advertisement
X

Advertisement

दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाईओवर से गुरुवार शाम एक बस के गिर जाने से 12 लोग घायल हो गए जिसमें अधिकतर एक कॉल सेंटर के कर्मचारी थे.

नोएडा सिटी के पुलिस अधीक्षक अमिताभ यश ने बताया कि घटना शाम सात बजे डीएनडी फ्लाईओवर के टॉल प्लाजा से दो सौ मीटर आगे हुई.

यश ने बताया कि बस में 16 यात्री थे, 12 लोग घायल हो गए. चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. एक महिला भी घायल हुई है. बस नोएडा के बीपीओ के कर्मचारियों को ले जा रही थी.
यश ने बताया कि बस फ्लाईओवर की रेलिंग तोड़ते हुए गिरी लेकिन पलटी नहीं.

उन्होंने कहा कि सौभाग्य से यह पलटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इनमें से 11 लोगों को एम्स के ट्रामा सेंटर में दाखिल कराया गया जबकि बाकियों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया.

Advertisement
Advertisement