दिल्ली के दरियागंज इलाके में एक बुजुर्ग का बेरहमी से क़त्ल कर दिया गया. 72 साल के डी एस जैन, दरियागंज के दिल्ली गेट इलाके में रहते थे. उनका टेन्ट हाउस का कारोबार था.
शनिवार की सुबह जब उनका ड्राइवर उनके घर पहुंचा तो इस क़त्ल का पता चला. हत्यारों ने उनके हाथ-पैर बांधकर उन्हें चाकुओं से गोद डाला था. घर का सामान बिखरा हुआ था. इस घर में डीएस जैन अपनी पत्नी विमला के साथ रहते थे.
व्यापारी जैन की पत्नी एक शादी में शामिल होने के लिए इंदौर गई हुई थीं. जैन दंपति के 3 बेटे भी हैं लेकिन वे दिल्ली के अलग अलग इलाकों में रहते हैं.
पहली नज़र में ये लूट के लिए क़त्ल का मामला लगता है. घर का सिक्योरिटी गार्ड और टेंट हाउस में काम करने वाला एक कर्मचारी ग़ायब हैं, जिससे पुलिस का शक उन्हीं की तरफ़ जा रहा है.