scorecardresearch
 

‘वो आया..गोली चलाकर बोला...ये लो आजादी’, चश्मदीद ने बताया- जामिया में क्या हुआ

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ जामिया से शुरू होने वाले मार्च से पहले बवाल हो गया. यहां एक शख्स ने खुले आम फायरिंग की, जिसमें एक शख्स घायल हो गया.

Advertisement
X
जामिया की फायरिंग में घायल हुआ शख्स (फोटो: PTI)
जामिया की फायरिंग में घायल हुआ शख्स (फोटो: PTI)

Advertisement

  • दिल्ली में CAA प्रोटेस्ट के दौरान बवाल
  • एक शख्स ने जामिया इलाके में फायरिंग की
  • फायरिंग में एक घायल, अस्पताल में भर्ती

राजधानी दिल्ली में गुरुवार को नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बवाल हो गया. छात्रों का मार्च शुरू होने से पहले एक शख्स ने खुलेआम फायरिंग की, इस दौरान एक व्यक्ति घायल भी हो गया. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस खड़ी रही और एक शख्स आकर गोलीबारी करने लगा, हालांकि अब उसे हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जामिया नगर इलाके में हुई इस गोलीबारी के बारे में चश्मदीद ने पूरी कहानी बताई. चश्मदीद के मुताबिक, ‘..हम लोग राजघाट पर मार्च करने के लिए जा रहे थे. लेकिन यहां पर रुक गए. दिल्ली पुलिस ने परमिशन नहीं दी थी इसलिए हम बात करने गए थे’.

चश्मदीद ने बताया, ‘…एक शख्स उधर से निकला और उसने बंदूक लहरानी शुरू कर दी. वो चिल्ला रहा था कि किसे चाहिए आजादी...ये लो आजादी. जब उसने गोली चलाई तो एक शख्स के हाथ में लग गई है, किसी और को, कहीं और भी गोली लग सकती थी.’

Advertisement

बता दें कि शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिग बताया जा रहा है. जिसे दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. गोली चलने के वजह से जो शख्स घायल हुआ है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जामिया में पुलिस के सामने पिस्तौल लहराकर युवक ने की फायरिंग

राजघाट तक निकालना था मार्च

गौरतलब है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर प्रदर्शनकारियों ने आज जामिया से राजघाट तक मार्च निकालने की बात कही थी. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस मार्च की इजाजत नहीं दी थी. इसी वजह से प्रदर्शनकारियों और पुलिस के यहां पर आमने-सामने थी.

Advertisement
Advertisement