जिसके बाद आम आदमी पार्टी के मुखि़या और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ममता बनर्जी के साथ शब्दों के जंग में कूद पड़े और सीधे प्रधानमंत्री मोदी पर हमला किया. अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मोदी जी! सीबीआई के जरिए विपक्ष को डराने की कोशिश मत कीजिए, हर कोई राहुल गांधी नहीं है.
Modi ji, don't try to coerce opposition into submission thro CBI. Everyone is not Rahul Gandhi. https://t.co/G06VdDJIdP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 20, 2016
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल कई बार ममता बनर्जी के साथ उनके कई मुद्दे पर साथ खड़े दिखे, खासकर जब मामला प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के खिलाफ जुड़ा हो. साथ ही राहुल गांधी पर चुटकी लेने का कोई मौका भी केजरीवाल नहीं चूकते. नोटबंदी पर केजरीवाल देश के की कई राज्यों में रैली कर रहे हैं जिसमें चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश और बीजेपी शासित राज्य जैसे मध्य प्रदेश भी शामिल हैं. इन रैलियों मे केजरीवाल नोटबंदी को 8 लाख का घोटाला बताते हुए ना सिर्फ मोदी सरकार बल्कि बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़े कर रहे हैं.
20 नवंबर को भोपाल में नोटबंदी के खिलाफ रैली से पहले केजरीवाल ने लिखा, '8 लाख करोड़ के नोटबंदी घोटाले के बारे में सुनने के लिए हर जगह ख़ूब लोग आ रहे हैं, जनता में बहुत ग़ुस्सा.' इस बीच चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों की फंडिंग को पारदर्शी बनाने के सुझाव पर भी आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने बीजेपी पर हमला करते हुए ट्विटर पर लिखा, "मोदी जी! दूसरों को कैशलेस करने से पहले बीजेपी के चंदे को कैशलेस कीजिए".