scorecardresearch
 

'बीमार' केजरीवाल पर बीजेपी का पोस्टर से हमला

सिरसा ने कहा कि 2 दिन तक केजरीवाल ने दो चीजों पर नौटंकी की. पहला अधिकारी स्ट्राइक पर हैं और दूसरा राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की फाइल पास होनी चाहिए. नौटंकी करने पर निकला क्या. चार मुख्यमंत्री भी आ गए कई नेताओं ने ट्वीट भी किए.

Advertisement
X
पोस्टर
पोस्टर

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 9 दिन के धरने पर बीजेपी ने पोस्टर जारी कर हमला किया है. बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली की तमाम सड़कों पर 9 दिन नौटंकी कंपनी लिमिटेड के नाम से पोस्टर लगवाया है, जिसमें केजरीवाल को सोफे पर लेटा हुआ दिखाया गया है और उन्हें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कैमरे से शूट कर रहे हैं.

सिरसा ने कहा कि 2 दिन तक केजरीवाल ने दो चीजों पर नौटंकी की. पहला अधिकारी स्ट्राइक पर हैं और दूसरा राशन की डोर स्टेप डिलीवरी की फाइल पास होनी चाहिए. नौटंकी करने पर निकला क्या. चार मुख्यमंत्री भी आ गए कई नेताओं ने ट्वीट भी किए.

सिरसा ने कहा कि केजरीवाल के धरने से निकला क्या? 9 दिन बाद क्या होता है मनीष सिसोदिया पहले तो कहते हैं कि मेरा अनशन तुड़वाया गया तो मैं मर जाऊंगा, मैं पानी छोड़ दूंगा और फिर अचानक से उठते हैं, चलते हैं और जाकर एंबुलेंस में लेट जाते हैं. दूसरी तरफ केजरीवाल चोरी के दरवाजे से निकलकर घर पहुंच जाते हैं. यह 9 दिन की नौटंकी क्या थी, क्या दिल्ली को वाकई में राशन मिलना शुरू हुआ?

Advertisement

सिरसा ने केजरीवाल के विधानसभा और सचिवालय न आने पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद जी से अगर मिलना हो तो वह अपने ऑफिस में नहीं मिलेंगे, वह सेक्रेटेरियट विधानसभा में नहीं मिलेंगे, एलजी के सोफे पर मिलेंगे और अगर एलजी के सोफे पर नहीं मिलेंगे तो बेंगलुरु में मिलेंगे.

केजरीवाल की बीमारी पर सिरसा ने निशाना साधते हुए कहा कि 9 दिन एसी के कमरे में सोफे पर लेट कर ही बीमार हो गए हैं और अब इनका इलाज दिल्ली में नहीं होगा और न ही वर्ल्ड क्लास मोहल्ला क्लीनिक में इलाज होगा जिसको देखने कोफी अन्नान आ रहे हैं. एक साधारण आदमी 365 दिन चलता है और यह हमारे महान क्रांतिकारी मुख्यमंत्री सोफे पर लेट कर बीमार हो जाते हैं और इनका इलाज भी बाहर जाकर होता है. ये दिल्ली के नॉन सीरियस सीएम हैं.

10 दिन तक चलेगा इलाज

सीएम दफ़्तर के मुताबिक नौ दिन के धरने के बाद अरविंद केजरीवाल का शुगर काफी बढ़ गया. सीएम दफ़्तर ने बताया कि शुगर कंट्रोल के लिए बेंगलुरु में 10 दिनों तक अरविंद केजरीवाल का इलाज चलेगा.

केजरीवाल की अनुपस्थिति में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनका भी कार्यभार देखेंगे. आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल खांसी की समस्या के लिए पहले भी बेंगलुरु में प्राकृतिक चिकित्सा से उपचार करा चुके हैं.

Advertisement

- जनवरी 5, 2015- अरविंद केजरीवाल ने खांसी की समस्या से उबरने के लिए 12 दिनों के प्राकृतिक चिकित्सा उपचार के लिए बेंगलुरू में इलाज करवाया था.

- जनवरी 27, 2016 को अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के इलाज के लिए बेंगलुरु में प्राकृतिक चिकित्सा के लिए पहुंचे.

- फरवरी 7, 2017 को प्राकृतिक चिकित्सा के लिए केजरीवाल ने 16 दिनों तक बेंगलुरु में इलाज कराया था.

- सितंबर 11, 2017 को अरविंद केजरीवाल महाराष्ट्र के इगतपुरी में 10 दिवसीय विपश्यना ध्यान शिविर में हिस्सा ले चुके हैं.

Advertisement
Advertisement